Haryana Panchayat Election : हरियाणवी करेंगे 2 दिन में 2 बार मतदान ; 5 वजह बनाती हैं चुनाव को खास

दूसरे चरण में 9 नवंबर को जिला परिषद और पंचायत समिति का मेंबर चुनेंगे. फिर 12 नवंबर को पंच-सरपंच चुनेंगे. इससे बड़ा फायदा यह है कि लोगों को किसी तरह का असमंजस नहीं होगा. पहले एक ही दिन में 4-4 उम्मीदवार चुनने पड़ते थे.

 

Haryana Panchayat Election 2022 : इस बार जिला परिषद, पंचायत समिति और पंच-सरपंच के मतदान की अलग-अलग तारीख कई मायनों में खास है. यह पहली बार है कि हरियाणवी 2 दिन में 2 बार मतदान करेंगे.
पहली बार मतदाताओं को जिला परिषद और पंचायत समिति मेंबरों के परिणाम के लिए लंबा इंतजार करना होगा. 5 वजहें हैं, जिससे पंचायत चुनावों में लोग ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं.

"5 वजहें पंचायत बनाती हैं चुनाव को खास"("5 Reasons Why Panchayat Makes Election Special")

"48 घंटे बाद 2 बार मतदान"
 

पंचायत चुनाव में इस बार एक मतदाता 48 घंटे बाद 2 बार मतदान करेंगे. पहले चरण में 30 अक्टूबर को जिला परिषद और पंचायत समिति का मेंबर चुनेंगे. फिर 2 नवंबर को ग्राम पंचायत में पंच और सरपंच चुनेंगे.

Big Breaking Aadampur By-election : Kurda Ram ने घमासान के बीच कांग्रेस उम्मीदवार का नाम किया घोषित
दूसरे चरण में 9 नवंबर को जिला परिषद और पंचायत समिति का मेंबर चुनेंगे. फिर 12 नवंबर को पंच-सरपंच चुनेंगे. इससे बड़ा फायदा यह है कि लोगों को किसी तरह का असमंजस नहीं होगा. पहले एक ही दिन में 4-4 उम्मीदवार चुनने पड़ते थे.

"पहली बार 3 चरणों में चुनाव"
 

हरियाणा के इतिहास में पहली बार पंचायत चुनाव 3 चरणों में कराए जा रहे हैं. इससे पहले जितने भी पंचायत चुनाव हुए वह एक ही चरण में कराए गए हैं.

राज्य चुनाव आयोग ने इसके पीछे आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव और पुलिस की कमी का हवाला दिया है. फिर भी पंचायत चुनाव के 3 चरण ने हरियाणा में ऐतिहासिक शुरूआत जरूर की है.

"पहली बार EVM से वोटिंग"
 

पंचायत चुनाव में अब तक बैलेट पेपर से ही मतदान होता था. इस बार विधानसभा की तरह पहली बार ग्रामीण EVM से जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य का चुनाव करेंगे. 20 जिलों में इन पदों पर EVM से चुनाव होगा.

इससे पहले हुए पंचायत चुनाव में रेवाड़ी और पंचकूला जिले में पंचायत समितियों के चुनाव EVM से कराने का ट्रायल हो चुका है.


"मतगणना के लिए इंतजार"
 

इस बार पंचायत समिति और जिला परिषद मेंबर के परिणाम के लिए मतदाताओं को इंतजार करना होगा. 3 चरण के पंचायत चुनाव में आयोग जिलेवाइज इनके चुनाव ग्राम पंचायत के साथ करवा रहा है. ग्राम पंचायत यानी पंच-सरपंच का परिणाम तो मतदान के दिन ही आ जाएगा.

Congress President Election 2022 : वोटिंग शुरू, 24 साल बाद गैर गांधी परिवार से होगा कांग्रेस अध्यक्ष हालांकि जिला परिषद और पंचायत समिति मेंबर की मतगणना एक साथ सबसे अंत में होगी. ऐसे में पंचायत चुनाव का तीसरा चरण खत्म होने का इंतजार करना होगा.


"जिले के सभी ब्लॉकों में एक साथ मतदान"("Simultaneous voting in all the blocks of the district")
 

इस बार पंचायत चुनाव में जिले के सभी ब्लॉकों में एक साथ वोटिंग की जाएगी. इससे पहले ब्लॉक के दो चरणों में चुनाव कराए जाते थे. पहले चरण में आधे ब्लॉक और दूसरे चरण में बचे हुए आधे ब्लॉक को शामिल किया जाता था.

"हरियाणा में 2 चरण पंचायत चुनाव शेड्यूल "
हरियाणा के पंचायत चुनाव में अनोखे रंग नजर आने लगे हैं. ऐसा ही दिलचस्प वाकया रोहतक में दिखा.
जहां ग्रामीणों ने जिला परिषद के उम्मीदवार को 'गुडलक' के तौर पर झोटा गिफ्ट दिया है. यहां वार्ड नंबर 10 से जिला परिषद मेंबर के तौर पर कबूलपुर गांव के राहुल दादू चुनाव लड़ने वाले हैं.

 

"चुनाव आयोग को चिंता मतदान घटने की"


पंचायत चुनाव से जुड़े इन संयोगों के साथ चुनाव आयोग को चिंता भी है. यह चिंता मतदान का प्रतिशत घटने का है.
2 दिन में 2 बार वोटिंग में मतदाता कितनी दिलचस्पी दिखाता है, इस पर भी सबकी नजर है. पहले मतदाता EVM से मतदान करेंगे और फिर बैलेट पेपर की बारी आएगी.
आयोग के एक अफसर कहते हैं कि लोग ग्राम पंचायत यानी पंच-सरपंच के मतदान में ज्यादा रुचि लेते हैं. ऐसे में इसका असर पहले होने वाले जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव पर पड़ेगा.