Press Conference: केजरीवाल पर स्मृति ईरानी का आरोप, कहा- 'केजरीवाल ने करवाया PM की मां का अपमान'

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और आप नेता गोपाल इटालिया पर गंभीर आरोप लगाया । स्मृति ईरानी ने कहा है कि केजरीवाल के कहने पर गोपाल इटालिया ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां का अपमान किया।
 

 ृSmriti Irani Press Conference: गुजरात में आदमी आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया (Gopal Italia) की पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और उनकी मां पर की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) हमलावर हो गई है।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और आप नेता गोपाल इटालिया पर गंभीर आरोप लगाया । स्मृति ईरानी ने कहा है कि केजरीवाल के कहने पर गोपाल इटालिया ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां का अपमान किया।

"उनके चरित्र का प्रमाण: स्मृति ईरानी"

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा कि ये सब कुछ राजनीति चमकाने के लिए किया गया है और ये उनके चरित्र का प्रमाण है, उनकी विवशता नहीं।

Big Breaking Aadampur By-election : Kurda Ram ने घमासान के बीच कांग्रेस उम्मीदवार का नाम किया घोषित


स्मृति ईरानी ने कहा कि गुजरात में राजनीति चमकाने के लिए 100 साल की महिला का अपमान किया गया। उन्होंने चुनौती दी कि अगर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) में दम है कि वो गुजरात में आकर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां को गाली दें। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि गुजरात चुनाव में AAP की हार निश्चित है।


"पीएम मोदी की मां का अपमान, आप नेता Gopal Italia ने किया "("AAP leader Gopal Italia insulted PM Modi's mother")

 

"चलती कार में बनाए गए वीडियो"


चलती कार में बनाए गए इस नए वीडियो में इटालिया को कथित रूप से कहते सुना जा सकता है, 'आप ‘नीच’ नरेंद्र मोदी को उनकी जनसभाओं के खर्च सार्वजनिक करने को क्यों नहीं कहते।(In this new video made in a moving car, Italia can be heard purportedly saying, 'Why don't you ask 'neech' Narendra Modi to make public the expenses of his public meetings.)
 और उनकी मां हीराबा भी नाटक कर रही हैं। मोदी 70 साल के करीब हैं, वहीं हीराबा जल्द 100 साल की होंगी, फिर भी दोनों की नौटंकी चालू है।'( And his mother Hiraba is also doing drama. Modi is close to 70 years, while Hiraba will soon be 100 years old, yet the gimmick of both is on.)