Ramkumar Gautam का लाल को मश्वरा : Kejriwal को मत समझना छोटा मोटा बनिया, Delhi, Punjab पर कब्जा करने के बाद Haryana पर निगाहें
Ramkumar Gautam’s advice to Lal : Don’t think of Kejriwal as a small fat bania, eyes Haryana after capturing Delhi, Punjab
Haryana Update. Chandigarh: पंजाब विधानसभा चुनावों में आप की प्रचंड जीत का असर मंगलवार को हरियाणा विधानसभा में भी देखने को मिला। जजपा के असंतुष्ट विधायक रामकुमार गौतम (Ramkumar Gautam) ने अपनी ही सरकार (JJP-BJP) की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए. गौतम ने मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री को एक टिप्पणी के माध्यम से अपनी बात समझाने का प्रयास किया। सीएम मनोहर लाल से आग्रह करते हुए कहा कि “सीएम साहब सबको साथ लेकर चलो, “झाडू वाला बड़ा खतरनाक हैं और अगला टारगेट हरियाणा है”
आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा सभा में प्रश्नकाल के दौरान जजपा विधायक रामकुमार गौतम ने पंचकूला सेक्टर 28, सेक्टर 31 के साथ लगती घग्गर भूमि का ब्यौरा रखने की मांग की और सीएम से इसका जवाब मांगा।
“साथ ही कहा कि स्पीकर साहब भी आपके प्यारे है। हम तो आपकी पार्टी से दूर है, परंतु झाडू वाले का ख्याल रखना। वो बहुत खतरनाक है।”
रामकुमार गौतम ने कहा
“अध्यक्ष जी पुरानी कहावत है, हरियाणा की। सांप लड़े बिच्छु लड़े झाडा लागजे, जिसके लड़ जाए, बानिया वो तड़प तड़प में मर जाए।”
इस पर सदन में ठहाके लग गए। रामकुमार गौतम ने कहा कि केजरीवाल को छोटा मोटा बानिया मत समझना। सारे पंजाब को पी गया। कोई लेना देना नहीं है। हमारे नजदीक सिवानी का रहने वाला है, हिसार में पढ़ा है।
सदन के दौरान विधायक द्वारा कि गई टिप्पणी को स्पीकर द्वारा हटवा दिया गया। वहीं नगर निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता द्वारा भी ऑब्जेक्शन उठाया गया।
आपको विधायक रामकुमार गौतम द्वारा की गई टिप्पणी को एक बार फिर उसी लहजे में बताते व दिखाते हैं :
सांप लड़ै, बिच्छू लड़ै तो झाड़ा लाग जा
जिसकै लड़ जा बाणिया तड़फ़ तड़फ़ मर ज्या
–जजपा रामकुमार गौतम विधायक – – (केजरीवाल के संदर्भ में)