स्कूलों को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी मे शुरू हुआ सोशल वॉर, दिखाया जा रहा एक दूसरे को आईना 

Haryanaudpate News. सरकारी स्कूलों को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा मे सोशल वॉर छिड़ गयी है, देखिये कैसे एक दूसरे को आईना दिखाया जा रहा है..

 

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच एक विधायक एक पेंशन को लेकर शुरू हुए राजनीतिक विवाद की आंच अब सीएम स्कूल तक पहुंच गई है. सीएम जिस स्कूल में पढ़े थे, उसकी दुर्दशा पर आप ने तंज कसा तो भाजपा ने जवाब दिया कि सुशील गुप्ता जी पंजाब कम जाया करिए और केजरीवाल जी के साथ ज्यादा वक्त ना बिताया करिए. इस ट्वीट के साथ ही भाजपा ने स्कूल की नई इमारत की फोटो शेयर की.

 

बदले में आप का जवाब

इसके बाद आम आदमी पार्टी ने ट्वीट किया कि जिस स्कूल की आप फोटो दिखा रहे है, वास्तव में यह फोटो वह बाहर गेट की डाली है. हम अंदर की फोटो दिखा हे है स्कूलों की हालत हरियाणा में किसी से छुपी नहीं है. अगर कुछ किया होता तो आज कुछ दिखाई देता. साथ ही आप ने आरोप लगाया कि स्कूलों की वास्तविकता का पता चलते ही भाजपा राज्य हैंडल से आम आदमी पार्टी के राज्य हैंडल को ब्लॉक कर दिया. हालांकि बाद में जनता के दबाव में अन ब्लॉक कर दिया.

 

भाजपा ने आप को दिया गांव आने का न्यौता

सोशल मीडिया पर आप और भाजपा में चली खींचतान के बीच अंत में भाजपा ने आप को भाली आनंदपुर गांव में आने का न्यौता दिया और शानदार स्कूल की बिलडिंग और स्मार्ट क्लासेज को अपनी आंखों से देखें. राजनीतिक स्वार्थ के लिए हरियाणा के अंदर झूठ और दुष्प्रचार की राजनीति का सहारा ना लें.

सीएम ने किया था केजरीवाल की बुद्धि पर तंज

बतां दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल को पंजाब में एक विधायक- एक पेंशन नियम लागू करने पर हरियाणा में इसे लागू करने की सलाह देते हुए टवीट किया था. जिस पर सीएम ने कहा था कि केजरीवाल की बुद्धि ठीक नहीं है, उसे 24 अप्रैल को पानीपत में आकर गुरुबाणी सुननी चाहिए.

अन्य खबर - UP के निजी स्कूलों की फीस बढ़ाने पर AAP का हमला, देखिये क्या कहा मनीष सिसोदिया ने

आम आदमी पार्टी ने सीएम मनोहर लाल के केजरीवाल की बुद्धि पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए तंज किया था. आप पार्टी ने ट्वीट किया कि जहां सीएम खट्‌टर खुद पढ़े, उस स्कूल की ये हालत है अब बताओ बुद्धि किसकी ठीक नहीं है. सीएम खट्‌टर जिस स्कूल में पढ़े हैं, उसकी हालत देखे लगता है उनके पास बुद्धि होगी. इसके बाद आप के हरियाणा प्रभारी व सांसद सुशील गुप्ता ट्वीट किया कि आप जिस विद्यालय से पढ़े हो, कम से कम उस विद्यालय का तो ध्यान रख लेते, जर्जर हालत में स्कूल की यह व्यवस्था आपके सरकार की नाकामी है. जिस विद्यालय में आप पढ़कर गर्व करते हो उसकी को प्रदेश का सबसे अच्छा स्कूल बना देते.

सीएम ने किया था नए भवन का उद्धाटन

सीएम ने दो दिन पहले रोहतक के गांव भाली आनंदपुर में अपने बाल स्कूल की नई इमारत का उदघाटन किया था. साथ ही अपनी फेसबुक वाल पर स्कूल की यादों में जिक्र किया था.