Delhi Politics: अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- दिल्ली को कूड़े के पहाड़ों का शहर बनाना चाहते हैं ये
Haryana Update. MCD Elections: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी के क्षेत्र में बहुत काम किए लेकिन सफाई बहुत खराब है, चारों तरफ कूड़ा ही कूड़ा है, इसको लेकर शर्म भी आती है कि हमारी दिल्ली इतनी गंदी क्यों हैं।
‘तीन कूड़े के पहाड़ शर्म का कारण‘
अरविंद केजरीवाल ने कहा ये जो तीन कूड़े के पहाड़ हैं- भलस्वा, गाजीपुर और ओखला में- ये केवल शर्म का कारण नहीं बल्कि इसके आसपास जो आबादी रहती है उसके लिए ये नरक के समान है।
Also Read This News- Viral Video: 'भारत जोड़ो यात्रा' के लिए जबरन चंदा वसूली कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता की वीडियो वायरल, देखिए
एक एक पहाड़ के आसपास कई-कई किलोमीटर तक इन कूड़े की बदबू पहुंचती है। कभी-कभी भी इन पहाड़ों में आग लग जाती है तो उसका धुआं चारों तरफ फैलता है।
कूड़े के पहाड़ों की ऊंचाई बढ़ रही है
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी कोशिश तो यह होनी चाहिए थी कि इन तीनों पहाड़ों को खत्म किया जाए। विकसित देशों के जो शहर हैं वहां पर जो सोल्डि वेस्ट मेनेजमेंट की तकनीक है उसको दिल्ली में लागू किया जाए लेकिन आज स्थिति ऐसी है कि हज़ारों करोड़ ख़र्च करके भी इन 3 पहाड़ों की ऊंचाई बढ़ रही है। ”
Also Read This News- ED Raids: शराब नीति मामले पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, कईं जगहो पर मारी छापेमारी
‘16 और नए कूड़े के पहाड़ बनाने का प्लान कर रहे हैं’
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “अब सुनने में आ रहा है कि ये लोग 16 और नए कूड़े के पहाड़ बनाने का प्लान कर रहे हैं। तब दिल्ली के हर इलाक़े में कूड़े का एक पहाड़ होगा। 24 घंटे बदबू, धुआं और मक्खी-मच्छर झेलने पड़ेंगे। दिल्ली कूड़े के पहाड़ों की राजधानी बन जाएगी। ”
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “ एक तरफ़ हमने दिल्ली में 500 ऊंचे-ऊंचे तिरंगे लगाए, आज दिल्ली तिरंगों का शहर माना जाता है। हम दिल्ली में बड़ी-बड़ी झीलें बना रहे हैं, हम देश की राजधानी का सौंदर्यीकरण कर रहे हैं दूसरी तरफ बीजेपी शासित एमसीडी दिल्ली को कूड़े के पहाड़ों की राजधानी बना रही है। दिल्ली के लोग और 16 पहाड़ नहीं चाहते। वो चाहते हैं पुराने 3 भी ख़त्म हों। ”