Ganesh Ji Idol: इस दिशा में स्थापित करें गणपति की मूर्ति, जाग जाएगी सोई हुई किस्मत

Ganesh Ji Idol: Install the idol of Ganpati in this direction, the sleeping luck will wake up

 

Ganesh Ji: हिंदू धर्म में गणेश जी की पूजा को विशेष स्थान प्राप्त है. मान्यता है कि किसी भी शुभ और मांगलिक कार्य की शुरुआत गणेश जी की पूजा से करने पर वो कार्य निर्विघ्न पूरा होता है. साथ ही भगवान गणेश के आशीर्वाद से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और उनके कष्टों का नाश होता है.

 

 

Also Read This News-Vivo करने जा रहा बेहद पतला Smartphone लॉन्च! देखिए डिजाइन व फीचर्स


लेकिन वास्तु के अनुसार भगवान गणपति की कृपा हमारे ऊपर तभी बनी रहती है, जब सही दिशा और सही जगह पर उन्हें स्थापित किया जाए. उन्हें घर में एक उचित स्थान पर विराजमान करना जरूरी है. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. 

गणेश जी को बुधवार का दिन समर्पित है. इस दिन गणेश जी की पूजा-अर्चना करने और व्रत आदि करने से भक्तों पर जीवनभर गणेश जी की कृपा बनी रहती है. साथ ही, अगर किसी जातक की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर होता है, तो उसे मजबूती मिलती है. गणेश जी को बल, बुद्धि और वाणी का दाता माना जाता है. गणेश जी की कृपा से व्यक्ति की सोई हुई किस्मत भी जाग जाती है. वास्तु के अनुसार कुछ बातों का ध्यान रख कर गणेश जी की कृपा पाई जा सकती है. आइए जानें वास्तु के अनुसार गणेश जी के मूर्ति के लिए क्या नियम बताए गए हैं. 

घर में इस जगह करें गणेश जी की मूर्ति स्थापित

- वास्तु शास्त्र में गणेश जी की मूर्ति की स्थापना का खास महत्व दिया गया है. वास्तु के मुताबिक गणपति की मूर्ति घर में विराजमान  करने से घर में खुशियां और सुख-समृद्धि का वास होता है. वास्तु जानकारों के अनुसार गणेश जी की स्थापना के लिए घर की उत्तर-पूर्व दिशा सबसे उत्तम है. 

इस दिशा में भूलकर न रखें गणेश जी की मूर्ति

वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ दिशा देवी-देवताओं के लिए उचित नहीं होती. उस हिसाब से घर की दक्षिण दिशा में भूलकर भी गणपति की स्थापना न करें. मान्यता है कि घर की दक्षिण दिशा यमराज की दिशा होता है. साथ ही, इस बात का भी ध्यान रखें कि जहां गणेश जी को विराजमान करना है, वहां कूड़ा-कचरा या फिर टॉयलेट आदि नहीं होना चाहिए. गणेश जी की मूर्ति साफ-सुथरी जगह पर रखें.

Also Read This News-खतरे के निशान से ऊपर ब्रह्मपुत्र नदी

ऐसी मूर्ति करें स्थापित

अगर आप घर में गणपति की मूर्ति विराजमान करना चाह रहे हैं, तो इसके लिए घर में प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्ति स्थापित करने की बजाय, धातु, गोबर या मिट्टी के गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें. घर में खड़े गणेश जी की जगह बैठे हुए गणेश जी स्थापित करें. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.