Jyeshtha Pradosh Vrat 2022: ज्येष्ठ माह का पहला प्रदोष व्रत कब है? जानिए तिथि, पूजा मुहूर्त और महत्व
Pradosh Vrat 2022: हिंदू धर्म भगवान शिव की उपासना का विशेष महत्व है. मान्यता है कि भगवान शिव एक ऐसे देवता है, जो मात्र एक लोटा जल से भी प्रसन्न हो जाते हैं. ऐसें में किसी विशेष कामना के लिए भगवान शिव का प्रिय प्रदोष व्रत रखने की सलाह दी जाती है. मान्यता है कि भोलेनाथ को की कृपा पाने के लिए प्रदोष व्रत रखा जाता है. ज्येष्ठ माह की त्रयोदशी के दिन प्रदोष व्रत रखा जाएगा. इस बार प्रदोष व्रत 27 मई, शुक्रवार के दिन पड़ रहा है.
Also Read This News-Gyanvapi new video: ज्ञानवापी में मिला शिवलिंग का नया सबूत? वुज़ूखाने के सामने दिखे नंदी महाराज
ज्योतिष अनुसार प्रदोष व्रत जिस दिन पड़ता है, उसी के नाम से प्रदोष व्रत का नाम होता है. शुक्रवार के दिन पड़ने वाले व्रत को शुक्र प्रदोष व्रत कहा जाएगा. इस दिन पूरी निष्ठा और सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा अराधना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और कष्ट दूर होते हैं. इस व्रत से दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है और व्यक्ति को मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है.
ज्येष्ठ शुक्र प्रदोष व्रत 2022 तिथि
हिंदू पंचाग के अनुसार, हर माह दोनों पक्षों की त्रयोदशी को प्रदोष व्रत रखा जाता है. ज्येष्ठ माह में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी शुक्रवार के दिन पड़ रही है. त्रयोदशी तिथि का आरंभ 27 मई, शुक्रवार दोपहर 11 बजकर 47 मिनट से आरंभ होगा. और 28 मई दोपहर 01 बजकर 09 मिनट पर समाप्त होगी. इस दिन प्रदोष काल में पूजन का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन पूजन का समय 27 मई शाम 07 बजकर 12 मिनट से रात 09 बजकर 14 मिनट तक है.
Also Read This News-राजस्थान में कॉन्स्टेबल पेपर लीक
शुक्र प्रदोष व्रत 2022 योग
27 मई, शुक्रवार के दिन सौभाग्य योग, शोभन योग, सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है. ज्योतिष अनुसार सौभाग्य योग में पूजा पाठ सुख और सौभाग्य में वृद्धि कारक होता है. वहीं, सर्वार्थ सिद्धि योग और सौभाग्य योग को मांगलिक कार्यों में भी शुभ माना गया है.