Numerology: भूलकर भी ये गलतियां नहीं करनी चाहिेऐ इन तारीखों पर जन्में लोगों को 

Numerology, Mulank 2: अंक ज्योतिष के जरिए लोगों में होने वाली कमियों की भी जानकारी मिलती है. व्यक्ति इसे जानकार भविष्य में आने वाले बुरे समय से बचा जा सकता है.
 

Haryana update:

Numerology Production, Mulank 2: अंक ज्योतिष शास्त्र (ank jyotish shaastr)

के माध्यम से हर व्यक्तियों के भविष्य के बारे में जानकारी के साथ ही उनके अंदर होने वाली कमियों के बारे में भी जानकारी की जा सकती है. व्यक्ति इन कमियों की जानकारी करके उसके द्वारा होने वाली हानियों से अपना बचाव कर सकता है तथा अपने अंदर व्याप्त अवगुणों को दूर कर सकता है.

 

 

 

मूलांक 2 क्या है ?(What is Radix 2?)

अंक ज्योतिष शास्त्र (Numerology) के मुताबिक, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ हो. उसका मूलांक 2 होता है. मूलांक 2 चंद्रमा से प्रभावित होता है. मूलांक 2 के लोगों की कमियों एवं अवगुणों के बारे में अंक ज्योतिष में विस्तार से बताया गया. इन अवगुणों को जानकार व्यक्ति जीवन में आने वाले दुष्परिणामों (side effects)से बच सकता है या उससे बचने के उपाय भी कर सकता है.

also  read this news:

 

मूलांक 2 के लोगों में होती है ये कमियां(People of Radix 2 have these shortcomings)

अत्यधिक भावनात्मक होना

मूलांक 2 के लोगों में सबसे बड़ी कमी उनका अत्यधिक भावनात्मक(highly emotional v) होना है. जिन व्यक्तियों में अत्यधिक भावनाएं होती हैं. उनमें उनकी भावना के सामने उनका विवेक कमजोर हो जाता है. जिससे उनके द्वारा लिया गया निर्णय विवेकपूर्ण न होकर बल्कि भावनात्मक होता है. जो निर्णय विवेक पूर्ण न लिया गया हो, तो ऐसे निर्णय हानिकारक साबित होते है. जो आत्मविश्वास में कमी लाते हैं.

अनावश्यक भ्रम का शिकार होना(to fall prey to unnecessary confusion)

मूलांक 2 के लोगों की एक और बड़ी कमी यह होती है कि ये लोग अनावश्यक रूप से दूसरे लोगों के बारे में भ्रम पाले रहते हैं. जिसके कारण इनकी रचनात्मकता(creativity) प्रभावित होती है. इसके अलावा भ्रम की स्थिति लोगों को मानसिक रूप से परेशान रखती है.

also  read this news:

किसी को इनकार न करने की आदत(the habit of denying someone)

मूलांक 2 के लोगों में इंकार न करने की बुरी आदत भी होती है. ये लोग क्षमता न होने पर भी किसी की मदद करने की हामी भर देते हैं और जब मदद नहीं कर पते हैं तो लोग इनको धोखेबाज(Cheat) साबित करना शुरू कर देते हैं.