Peepal Tree Upay: पीपल के पेड़ की पूजा से  रोग करें खत्म और परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ाएं - astrology remedies

Peepal tree remedies: हिंदू धर्म में प्रकृति से जुड़ी हर चीज का अपना एक खास महत्व होता है. जिसमें पेड़-पौधे, नदी, फल फूल-पत्ती शामिल हैं. इन सभी की पूजा या फिर पूजा-पाठ (peepal tree remedies) में उपयोग के बारे में धार्मिक ग्रंथों में जानकारी मिलती है.
 

Haryana Update: ऐसे ही पीपल के पेड़ को लेकर भी (religious granth) धार्मिक ग्रंथों में वर्णन है कि पीपल का पेड़ (pipal tree) देवों का देव भी है. माना जाता है कि जो लोग पूरी श्रद्धा के साथ इस वृक्ष की सेवा करते हैं. उसे लाभ (peepal tree) की अनुभूति अवश्य होती है. तो, चलिए जानते हैं कि वे कौन-से उपाय हैं.

 

 

 

 

pipal ke upay

यदि कोई व्यक्ति किसी पीपल के नीचे शिवलिंग स्थापित करता है रोजाना उस शिवलिंग की पूजा करता है तो उसकी सभी समस्याएं समाप्त हो सकती हैं. इस उपाय से बुरा समय (pipal ke upay) दूर हो जाता है.

also read this news

दुश्मन आपको परेशान कर रहा

अगर आपकी किसी के साथ दुश्मनी है आपका दुश्मन आपको परेशान कर रहा है, तो पीपल के वृक्ष के नीचे बैठकर Hanuman Chalisa का भी पाठ जरूर करें. इस तरह से आपको आपके दुश्मनों से जुड़ी सभी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी साथ ही आपके दुश्मनों का नाश हो जाएगा.

बिस्तर के सिरहाने रख लें

अगर आप अपने हाथ-पैरों के दर्द कमर के दर्द से परेशान हैं. इसके साथ ही आपके शरीर में दर्द भी होता है आप थकान महसूस करते हैं तो, आप एक काले कपड़े में पीपल के वृक्ष की जड़ या फिर उसकी लकड़ी को बांध लें उसे आप अपने बिस्तर के सिरहाने रख लें (Tie the root of a Peepal tree or its wood in a black cloth and keep it by the head of your bed). लेकिन, इसके साथ-साथ आप ऊपर दिए गए उपायों के अनुसार पीपल की सेवा करना न भूलें. कुछ समय के पश्चात आपको महसूस होगा कि आपके शरीर का दर्द खत्म हो रहा है आप दर्द मुक्त हो रहे हैं.

Astrology में बताया गया है कि पीपल का पौधा लगाने उसकी देखभाल करने वाले व्यक्ति की कुंडली के सभी गृह दोष शांत (planetary defect) हो जाते हैं. जैसे-जैसे पीपल बड़ा होगा, आपके घर परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ती जाएगी.

also read this news

शनि दोष, शनि की साढ़ेसाती ढैय्या (Shani's half-century) के बुरे प्रभावों को दूर करने के लिए प्रति शनिवार पीपल पर जल चढ़ाकर सात आटे के दिए सरसों तेल के जलाएं 7 बार परिक्रमा (peepal tree tips) करनी चाहिए.