Vastu Tips: दूसरों की इन चीजों का न करें इस्तेमाल 

वास्तुशास्त्र में ऐसी मान्यता है कि दूसरों से मांग कर पहनी हुई चीजों से आपको हानि पहुंचती है.
 

HARYANA UPDATE: Vastu Tips for money: प्रत्येक मनुष्य अपने आपको खुश और समृद्ध देखना चाहता है. वह चाहता है कि उसका परिवार सुखमय जीवन व्यतीत करें. इसके लिए आवश्यक है कि वह व्यक्ति वास्तु के अनुसार अपने घर की चीजों को व्यवस्थित करें. हमारे मन मस्तिष्क पर वास्तु का बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है. इसका असर हमारे क्रियाकलापों पर भी देखने को मिलता है.

 

 

वास्तुदोष का असर दूरगामी होता है. तत्क्षण वह प्रभाव भले ही न दिखाई दे लेकिन कुछ समय के पश्चात उसका सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव दिखने लगता है. इसलिए यह जानना अत्यंत आवश्यक है कि वास्तु दोष को कैसे दूर किया जाए. जिससे हमारा परिवार सुखी और समृद्ध हो.

दूसरों से मांग कर न करें इन चीजों का इस्तेमाल (Do not use these things by demanding from others)

दूसरे के कपड़े (other's clothes)

वास्तु शास्त्र में ऐसी मान्यता है कि दूसरों से मांग कर पहने हुए कपड़े से आपका व्यक्तित्व निखर कर नहीं आता है. इससे आपको हानि उठानी पड़ती है. स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह अनुचित है क्योंकि दूसरों के पहने हुए कपड़े अगर आप पहनेंगे तो आपको त्वचा संबंधी बीमारी हो सकती है. इसलिए दूसरों से मांग कर कपड़े न पहनें.


दूसरे की  रुमाल (another's handkerchief)

हर व्यक्ति के पास रुमाल का होना स्वच्छता का प्रतीक होता है. व्यक्ति अपने हाथ पैर और मुंह पोछने के लिए रुमाल का इस्तेमाल करता है. इसीलिए आपको किसी दूसरे का इस्तेमाल किया हुआ रूमाल नहीं इस्तेमाल करना चाहिए. इससे आप बीमारी से भी बचेंगे और शर्मिंदगी से भी. दूसरों का रुमाल अपने पास रखने पर वाद विवाद की स्थिति बन सकती है.

दूसरे की कलम (another's pen)

कलम को देवी सरस्वती का प्रतीक माना जाता है. अगर आप दूसरों के इस्तेमाल की हुई पेन का इस्तेमाल करते हैं तो इससे धन हानि की संभावना बढ़ जाती है.

दूसरे की अंगूठी (second ring)

लोग अपनी उंगलियों में तमाम तरह की अंगूठियां पहनते हैं. अगर आप किसी से मांग कर अंगूठी पहनते हैं तो आप को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. दूसरों के चर्म रोग से बचने के लिए भी यह आवश्यक है कि आप दूसरों की उतारी हुई चीजें न पहनें.

दूसरे की घड़ी (other's watch)

वास्तु शास्त्र में घड़ी का विशेष महत्व है इसके चलने और रुकने से आपके अच्छे या बुरे समय का निर्धारण होता है. किसी दूसरे के हाथ से ली हुई घड़ी पहनने से आपका बुरा वक्त शुरू हो सकता है. इसलिए दूसरों के हाथ से लेकर घड़ी नहीं पहननी चाहिए.

अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें