Astro Tips: रात को सोते समय तकिये के नीचे रख लें ये चीज, बन जाएंगे बिगड़े काम

Astro Tips:ज्योतिष शास्त्र मे ग्रह दोषों (Grah Dosh) को दूर करने के लिए कुछ ऐसे उपाय बता गए है जो बहुत ही सरल है, इसके अनुसार केवल तकिये के नीचे इन चीजों को रखकर सो जाएँ. इससे आपके जीवन मे आ रही बढ़ाएँ दूर हो जाएंगी.
 

Astrology for Grah Dosh: कभी कभी जीवन मे बहुत सी असफलताएं हाथ लगती है. कभी कभार जीवन मे आ रही बाधाए बहुत तंग करने लगती है. इसके पीछे ग्रह दोष (Grah Dosh) या नकरतमकता हो सकती है या फिर वास्तु दोष. लेकिन ज्योतिष (Astro) के अनुसार कई प्रकार के ऐसे सरल उपाय (Upay) है जिनसे आपके बिगड़े काम बनने लगते हैं.

 

 

ग्रह दोष दूर करने के लिए तकिये के नीचे ये चीजें रख लें-

यदि कार्यक्षेत्र मे अच्छी परफ़ोर्मेंस नहीं मिल रही है तो रात को सोने से पहले "सुंदर कांड" या "रामायण" की 5 चौपाई का जाप करके, उसे तकिये के नीचे रखकर सो जाएँ. इससे आपसे जुड़ी नकरतमकता दूर हो जाएगी और आपके बिगड़े कार्य बनने लगेंगे.

मंगलवार रात को हरे कपड़े मे साबुत मूंग बांधकर तकिये के नीचे रखकर सो जाएँ और सुबह दुर्गा माँ के मंदिर मे रखकर आ जाएँ, इससे बाधा दूर होगी, बुध ग्रह मजबूत होगा और घर परिवार मे वृद्धि होगी.

जिन लोगों की कुंडली मे राहू का दोष है, वो रात को तकिये के नीचे मुली रखें और सुबह शिवलिंग पर ये मुली चढ़ा दें, राहू का दोष दूर होने लगेगा.

जिन लोगों को बुरे सपने आते है या ऐसा लगता है की उनका समय अच्छा नहीं चल रहा तो रात को तकिये के नीचे लोहे की चीज रखकर सो जाएँ. इससे राहू और केतू का दोष दूर हो जाएगा और कार्य बनने लगेंगे.

जिन लोगों पर मंगल दोष है. जिनके कार्य नहीं बन रहे. वो लोग सोमवार को तकिये के नीचे हनुमान का सिंदूर एक डिब्बी मे रखकर सो जाएँ और मंगलवार को हनुमान जी को ये सिंदूर लगाएँ. सभी बाधा हनुमान जी दूर कर देंगे.

ये भी पढ़िये- Rishi Panchami 2022: आज "ऋषि पंचमी व्रत" की कथा और जानिए इसका विधि विधान

Disclaimer: यहाँ दी गयी जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, Haryana Update इसकी पुष्टि नहीं करता है.


"grah dosh ke lakshan"
"नवग्रह दोष निवारण मंत्र"
"ग्रह दोष क्या होता है"
"सभी ग्रहों का एक ही उपाय"
"सबसे अच्छा ग्रह कौन सा है"
"कौन सा ग्रह किसका कारक है"