Chanakya Niti: जीवन का सबसे बड़ा सबक ये है , जान लीजिये आपके जीवन मे बहुत काम आएगी 

Religious News: एक अच्छे जीवन के लिए चाणक्य की नीतियां बहुत उपयोगी मानी जाती है. इनका अनुसरण करने वाला व्यक्ति जिंदगी में कभी परेशान नहीं होता। आइये जानते है आज की चाणक्य नीति 
 
 

Haryana Update: चाणक्य नीति इनका अनुसरण करने वाला व्यक्ति जिंदगी में कभी दुखी नहीं होता और मुश्किल वक्त में कभी हारता नहीं बल्कि उससे निकलने का रास्ता खोज लेता है । 

चाणक्य नीति के अनुसार, जीवन की असली सफलता वही है जो दूसरों को भी सफल करने मे मदद करे, माँ लक्ष्मी ऐसे लोगों पर सदा कृपा  बनाए रखती है । दूसरों की सफलता से जलने वाले करने व्यक्ति कभी खुश नहीं रहता और ना ही कभी सफल हो पाता है।

चाणक्य नीति के अनुसार जब व्यक्ति दूसरों की गलतियों  से सब कुछ सीख लेता है तो वह कभी मात नहीं खाता.

अगर आप स्वयं पर इस का प्रयोग करना सीख जाओगे तो उम्र कम पड़ जाएगी और संघर्ष बढ़ जाएगा. सफलता हासिल करना चाहते हो तो दूसरों लोगों का अनुभव जानने में कोई कसर न छोड़े। 

चाणक्य नीति के अनुसार, दोस्ती हमेशा अपने जैसे व्यक्ति के साथ करनी चाहिए । कम या अधिक प्रतिष्ठा(Prestige) रखने वालों के दोस्ती ज्यादा दिन तक नहीं रहती है ।

 जिस तरह बाघ और सांप, बकरी कभी आपस में दोस्ती नहीं कर सकते हैं. उसी प्रकार अलग स्वभाव वालों से दोस्ती कभी नहीं करनी चाहिए. ये आपके लिए बहुत पीड़जनक हो सकता है । 

चाणक्य नीति के अनुसार, दिया हुआ ज्ञान उस कामधेनु गाय के समान है जो मनुष्य को हर मौसम में अमृत प्रदान करती है, इसलिए जब भी आपको कोई ज्ञान दे तो, उस ज्ञान को हमे ग्रहण कर लेना चाहिए.

 आपको पता है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता. इस श्लोक मे कहा गया है कि स्वदेशे पूज्यते राजा विद्वान्सर्वत्र पूज्यते (राजा का अपने देश में आदर होता है और विद्वान का सर्वत्र आदर होता है ।

अर्थात राजा की पूछ परख सिर्फ उसी के राज्य में होती है लेकिन विद्वानों और ज्ञानियों को सभी क्षेत्रों में पूजा जाता है. ज्ञान ऐसी शक्ति है जो संकट में व्यक्ति की सबसे बड़ी ताकत बन सकती है 

चाणक्य नीति के अनुसार, ऐसा धन किसी काम का नहीं जिसके लिए धर्म को छोडना पड़े, क्योंकि धर्म को हमेशा धन से ऊपर रखना चाहिए.

और जो व्यक्ति धन के लालच मे अपने दुश्मनों कि चापलूसी करें, व अपने आत्म-समान से समझोता करे वह व्यक्ति सबसे बड़ा मूर्ख है। वह इंसान अपने वजूद व समान भी खो बेठता है।

tags:

chanakya niti,niti shastra,Success Tips, biggest lesson in life, learn from others mistake, money saving tips, true friendship niti, chanakya niti in hindi,चाणक्य नीति, नीति शास्त्र, जीवन का सबसे बड़ा सबक, दूसरों की गलती से सीख, धन नीति, सफलता की नीति, सफलता के टिप्स, असली दोस्त की पहचान, चाणक्य नीति हिंदी में