Hartalika Teej: अगर शादी में आ रही बार-बार मुश्किलें, तो हरतालिका तीज पर करें ये उपाय
Haryana Update: Hartalika Teej 2022: कुछ लोगों की उम्र हो जाने के बाद भी उनकी शादी नहीं होती है। कभी लड़के को मनचाही लड़की नहीं मिलती तो कभी लड़की को मनचाहा लड़का नहीं मिलता है। ऐसे में उम्र निकलती जाती है। कई बार ऐसा भी होता है कि अच्छा खासा लगा हुआ रिश्ता भी टूट जाता है। इस तरह की समस्याओं से अगर आप जूझ रहें हैं तो इस हरतालिका तीज पर ये कुछ खास उपाय करके इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।
हरतालिका तीज इसलिए भी खास होता है, क्योंकि इस दिन उपवास रखने से पति-पत्नी के बीच में रिश्ते और मजबूत होते हैं, लेकिन जिनकी शादी नहीं हो रही या शादी में बार-बार कोई अड़चन आ रही है, उनके लिए भी हरतालिका तीज व्रत बहुत सौभाग्य लेकर आता है। व्रत के दौरान बस आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना है।
related news
शादी में आ रही अड़चन, करें ये उपाय-Obstacles coming in marriage, do these measures
अगर आपके घर या रिश्तेदारों में किसी शादी में बार-बार कोई समस्या आ जाती है तो उनके साथ ये उपाय जरूर साझा करें। यदि किसी का लगा हुआ रिश्ता बार-बार टूट जा रहा है तो ऐसे लोग हरतालिका तीज पर निर्जला या फलाहार व्रत (Nirjala or fruit fast on Hartalika Teej) रखें और पीले कपड़े पहनकर शिवलिंग पर सफेद चंदन और जल चढ़ाएं। इसके साथ ही पार्वती माता को कुमकुम चढ़ाकर ॐ पार्वतीपतये नमः मंत्र का 108 बार जाप करें। माता को चढ़ाए हुए कुमकुम अपने पास रखें। ऐसा करने से आपकी समस्या का हल होगा।
पति-पत्नी के बीच खुशियां लाएगा, ये उपाय-These measures will bring happiness between husband and wife
कभी-कभी आपस में तालमेल ना होने की वजह से पति-पत्नी काफी झगड़े होते हैं। उनके रिश्ते के बीच में काफी मतभेद भी आते हैं। यदि आपके साथ भी यही समस्या आ रही है तो हरतालिका तीज के दिन निर्जला व्रत रखें। पूरा श्रृंगार करके मंदिर जाएं और भगवान शिव के दर्शन करें। इस दौरान एक बात का जरूर ध्यान दें कि मंदिर में चौमुखी दीपक जलाना ना भूलें और मंदिर में सिंदूर और लाल चूड़ियां जरूर चढ़ाएं। इसके साथ ही 108 बार "नमः शिवाय" मंत्र का जाप करें। आपके रिश्ते के बीच खुशियां फिर से आने लगेंगी।
related news