Tree Astro Tips: घर मे भूलकर भी न लगाएँ ये पौधे, नहीं तो भंग हो जाएगी घर की शांति

Plant Vastu tips for home: कुछ पौधों को घर मे लगाने से घर मे शांति का वातावरण बनता है तो कुछ पौधों को लगाने से मन परेशान रहता है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ पौधों के बारे मे बताने वाले है जिनको घर मे नहीं लगाना चाहिए। ऐसा माना जाता है की इन पौधों को लगाने से घर की शांति भंग हो जाती है। आइए जानते है कौन कौन से ऐसे पौधे है जिन्हे घर मे नहीं लगाना चाहिए...
 

Vastu Tips For Plants: वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधों का विशेष महत्व बताया गया है। घर में पौधों को लगाने से मन को तो शांति मिलती ही है। साथ ही, सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव भी पड़ता है। लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार हर पौधा घर में नहीं लगाया जा सकता। कुछ पौधे घर के बाहर लगाना शुभ माना गया है, तो कुछ पौधों को घर के अंदर लगाना शुभ माना गया है। वहीं, कुछ पौधे ऐसे भी हैं, जिन्हें तो घर के आंगन में लगाना अच्छा होता है और न ही घर के अंदर।

ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे पौधे के बारे में बताया गया है, जिन्हें घर में लगाने से व्यक्ति का का भाग्य-दुर्भाग्य में बदल जाता है। इन्हें घर में लगाना शुभ नहीं माना गया है। बोनसाई का पौधा, मेहंदी का पौधा समेत कई ऐसे पौधे हैं, जो घर में नकारात्मकता लाते हैं। आइए जानें इन पौधों के बारे में जिन्हें घर में लगाना नहीं चाहिए।

बोनसाई का पौधा (Bonsai tree)

ज्योतिष शास्त्र में बोनसाई का पौधा घर में लगाने से मना किया गया है। हालांकि, ये देखने में बेहद खूबसूरत लगता है। कई लोग घर को सुंदर बनाने के कारण इसे घर में लगा लेते हैं लेकिन इसे लगाना अशुभ माना गया है। ज्योतिष के अनुसार ये पौधा व्यक्ति की तरक्की में रुकावटें पैदा करता है। इसलिए अगर आपने भी इस पौधे को लगाया है, तो तुरंत इसे निकाल कर बाहर कर दें।

मेहंदी का पौधा (Mehndi tree)

हाथों में लगी मेहंदी भले ही शुभता का प्रतीक मानी जाती है। लेकिन इसका पौधा घर में लगाना बिल्कुल शुभ नहीं होता। ये नकारात्मकता उत्पन्न करता है। मान्यता है कि मेहंदी का पौधे पर बुरी आत्मओं का साया जल्दी पड़ता है। ऐसे में मेहंदी के पौधे को भूलकर भी घर में नहीं लगाना चाहिए। 

इमली का पौधा (Imli tree)

इमली का पौधा भी घर पर लगाना अच्छा नहीं माना गया है। ज्योतिष शास्त्र का कहना है कि इमली के पौधा घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। वहीं, ऐसा भी कहा जाता है कि इमली के पौधे को कभी भी किसी को तोहफे में नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति के संबंधों में खटास आ जाती है और वाद-विवाद उत्पन्न हो जाता है।

"Keyword"
"vastu indoor plants for home"
"which plant is good for home entrance"
"vastu shastra plants and trees"
"vastu plants for money"
"which plants are not good for home vastu"
"snake plant vastu direction"

Disclaimer- ये जानकारी मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है, Haryana update इसकी पुष्टि नहीं करता।