90 लाख की चोरी : पार्क और नाले को घर बनाकर कैसे कर सकता है चोरी

Haryana Crime: परिवार शहर से बाहर जाते है करली 90  लाख की चोरी  एक युवक ने , लोगो को पता चला की  पार्क और नाले को घर बनाकर कैसे कर सकता है चोरी ,तो लोग हो गए हैरान.  अभी भी  नहीं हो रहा है लोगो को यकीन. 
 
 haryana hindi news, karnal hindi news, theft, DVR, crime news, jail, karnal theft, karnal theft of 80 lakh, crime news, crime news hindi, police arrest 80 laKhs thief, करनाल न्यूज, हरियाणा न्यूज, न्यूज इन हिंदी, चोरी की खबरें, हरियाणा चोरी की खबरें, and करनाल में 80 लाख की चोरी

Haryana Crime: हरियाणा के करनाल में मई में हुई चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने हैरान कर देने वाले किस्से बताएं हैं. 

Aalso Read:Delhi Murder: मृतका लड़की की माँ ने खोले राज, 'साहिल को फांसी दी जाये'

चोरी से पहले उसी घर में पी शराब
करनाल के सेक्टर 13 में मई के महीने में जब एक परिवार शहर से बाहर गया हुआ था तो एक चोर घर की रेकी करता है और उसके बाद अकेले ही बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देता है. 

ये चोरी 80 लाख रुपए से ज्यादा की थी, जिसमें सोना, चांदी, कैश, डायमंड, शराब की बोतलें, इंपोर्टेड घड़ियां और भी कई कीमती सामान शामिल थीं. इस चोरी के वारदात को एक अकेले चोर ने दी थी. 

चोरी करने से पहले चोर ने घर में बैठकर शराब पी थी. इसके साथ ही उसने बताया कि वो पार्क और सीवरेज में रहता था. 

गोरखपुर का रहने वाला है आरोपी
आरोपी का नाम जयकुमार है, जो यूपी के गोरखपुर का रहने वाला है. उसने पहले भी कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपी के हर चोरी करने का तरीका लगभग एक दूसरे से मिलता जुलता था.  

चोरी के मामले में वो इससे पहले जेल भी जा चुका है, जब वो जेल से बाहर आया तो फिर से चोरी की वारदात को अंजाम दिया और चोरी के सामान के साथ सीवरेज में छिपकर रहने लगा. उसने बताया कि वो कभी पार्क में सो जाता तो कभी धार्मिक स्थल पर खाना खा लेता. 

Aalso Read:Delhi Murder: मृतका लड़की की माँ ने खोले राज, 'साहिल को फांसी दी जाये'

सेक्टर 5 से किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को सेक्टर 5 से गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने चोरी के सामान को सीवरेज से बरामद किया है. चोरी करने के बाद चोर अपने साथ डीवीआर भी ले गया था, जिसे उसने नाले में फेंक दिया था. 

पर उसे यह नहीं मालूम था कि घर में चिप वाला कैमरा भी लगा हुआ है. पुलिस के हाथों कैमरा लग गया, जिसमें उसकी रिकॉर्डिंग हो गई थी और चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

इसके साथ ही इससे यह भी पता चला कि, जब चोर अकेले चोरी करने गया था, तब उसने वहां बैठकर शराब भी पी थी और अपने साथ महंगी शराब की बोलते भी ले गया था. ये चोर इससे पहले 10 से ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है और फिलहाल जमानत पर बाहर आया था.