इन IAS ने बोल दी भ्रष्टाचार पर सच्ची बात, आप भी जानकर करेंगे तारीफ, देखिये क्या कह दिया

Haryanaudpate News. IAS अशोक खेमका ने एक ट्वीट मे भ्र्ष्टाचरियों पर तंज़ कसते हुए कहा की भ्र्ष्टाचार खत्म करना...

 

हरियाणा के चर्चित आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ( ias ashok khemka ) का भ्रष्टाचार ( Corruption ) को लेकर फिर दर्द छलका है. गुरुवार को अशोक खेमका के ट‍्वीट ( tweet ) किया कि भ्रष्टाचार को काबू करेंगे सब कहते हैं. लेकिन इसके लिए काफी जूझना पड़ता है. जो सब के बुते की बात नहीं. भ्रष्टाचार न हो, तो देश कहां पहुंच गया होता. ऐसे लोग जिन पर घूसखोरी का मुकदमा चल रहा हो, वे भी उसी काले धन से व्यवस्था खरीद लेते है और प्रमोशन पाते है. कैसे रुकेगा भ्रष्टाचार?

अन्य ताजा खबर - आम आदमी पार्टी की मांग- हरियाणा में भी लागू हो ये स्कीम, सरकार के बचेंगे करोड़ों रुपये



 

उनके इस ट‍्वीट पर उनके फॉलोअर्स ( followers ) का जवाब आया कि आप आम आदमी पार्टी ( aam aadmi party ) में आ जाओ और भ्रष्टाचार काे खत्म करो. आपको बता दें कि 30 साल की नौकरी में अशोक खेमका के 54 बार ट्रांसफर हो चुके हैं. अशोक खेमका आईआईटी खड़गपुर राजस्थान में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( arvind kejriwal ) के सीनियर रहे हैं. केजरीवाल जहां मकैनिकल से इंजीनियरिंग के स्टूडेंट रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ खेमका कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट रहे हैं. आम आदमी पार्टी के पंजाब में चुनाव जीतने के बाद भी चर्चाएं फैली थी कि अशोक खेमका भी आप पार्टी में जा सकते हैं.