Commonwealth Game Fraud: कई कारणों से बदनाम हुआ था भारत का कॉमनवेल्थ गेम्स,नाली से मिले थे 4 हजार कंडोम
Haryana Update: खेलों और मेडल्स जीतने का सिलसिला भी शुरू हो गया. लेकिन इन गेम्स के साथ ही लोगों के जेहन में 2010 में भारत में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स की यादें भी ताजा हो गई. नई दिल्ली में हुए इन गेम्स ने आयोजन के बाद भी लंबे समय तक सुर्खियां बटोरी थी. घोटाले और फ्रॉड के अलावा भी इन चर्चाओं की कुछ और वजहें थी.
डेफ सेक्स की एडवाइज
आम तौर पर जब कहीं भी इस तरह के गेम्स का आयोजन होता है, तब वहां एचआईवी के खतरे बढ़ जाते हैं. इस कारण खिलाडियों को डेफ सेक्स की एडवाइज दी जाती है. उन्हें मुफ्त में कंडोम मुहैया करवाया जाता है ताकि इन बीमारियों को फैलने से रोका जा सके. भारत में हुए गेम्स के दौरान एक ऐसी बात सामने आई थी, जिसने सबको हैरान कर दिया था. जिस स्पोर्ट्स विलेज में खिलाड़ी रुके थे, उसकी नाली से करीब चार हजार इस्तेमाल किये कंडोम मिले थे. इसका खुलासा तब हुआ था जब इनकी वजह से नाली जाम हो गई थी.
also read this news
कई कारणों से बदनाम रहा था वो कॉमन वेल्थ
बात अगर 2010 में दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ की करें,तो ये कई कारणों से बदनाम रहा था. इसमें खाली स्टेडियम से लेकर भ्रष्टाचार शामिल है. 12 दिन चले इस इवेंट में करीब 71 देशों ने हिस्सा लिया था.इसमें 21 स्पोर्ट्स के कुल 272 इवेंट्स हुए थे. इन सबके अलावा खिलाड़ियों के रोमांस की वजह से भी गेम्स की चर्चा रही थी. एथलीट विलेज की नाली से करीब चारा हजार इस्तेमाल कंडोम मिले थे. इनकी वजह से जब नाली जाम हो गई तब सफाई के लिए गए कर्मियों ने इस राज को खोला था.
कई खिलाड़ी कर चुके हैं खुलासा
भारत में हुए कॉमन वेल्थ के एथलीट विलेज में मिले इन कंडोम से खिलाडियों के इस शौक के बारे में पता चला. लेकिन इससे पहले और बाद में भी कई खिलाड़ी इस बात को कबूल कर चुके हैं कि इन गेम्स में खिलाड़ी काफी ज्यादा एक्टिव होते हैं. इस वजह से उनमें सेक्स ड्राइव भी बढ़ जाती है. कई खिलाड़ियॉं ने तो कबूला कि इस तरह के गेम्स के दौरान वो अपनी लाइफ में सबसे ज्यादा सेक्सुअली एक्टिव रहते हैं.
also read this news
इसी वजह से इन गेम्स के दौरान सेफ सेक्स को प्रमोट किया जाता है. जिस तरह खिलाड़ियों के लिए खाना और रहने की व्यवस्था की जाती है. ठीक उसी तरह उन्हें अनलिमिटेड कंडोम भी सप्लाई किया जाता है.