Cricket Ground: एक ने खाता तक नहीं खोला, दूसरे ने शतक जड़ दिया, ऐसी बल्लेबाजी देखी है कहीं

Sports News: क्रिकेट के मैदान पर अकसर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिलती है. एक बल्लेबाज पूरे मैच का रुख पलट देता है. लगाकर वो विरोधी टीम को चित कर देता है लेकिन इंग्लैंड के क्लब मैच में एक ऐसा वाकया हुआ जिसे देख सभी दंग हैं.
 

Haryana Update: इस मुकाबले में दो ओपनर क्रीज पर आए. एक ने शतक लगाया और दूसरा खाता तक नहीं खोल सका साथ ही वो नाबाद भी रहा.


 

 

 

साथी ने खाता नहीं खोला, दूसरे ने शतक ठोका
मतलब जबतक दूसरा साथी खिलाड़ी खाता खोल पाता दूसरे ने सेंचुरी ही लगा डाली. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी हुई और इसमें से 103 जो विलिस ने बनाए वहीं उनका साथी अलफ्रेड हायंस 0 पर ही नाबाद रहा.

also read this news 


 

जो विलिस की तूफानी पारी
ससेक्स जूनियर क्रिकेट फेस्टिवल टूर्नामेंट में हॉरशम की टीम को 158 रनों का लक्ष्य मिला. उसके ओपनर जो विलिस क्रीज पर उतरते ही गेंदबाजों पर टूट पड़े. इस खिलाड़ी ने 9 छक्के और 11 चौकों की मदद से शतक ठोक डाला. विलिस का स्ट्राइक रेट 234 का रहा. विलिस ने छक्का लगाकर ही अपना शतक पूरा किया. विलिस की पारी के दम पर टीम 7 विकेट से मैच जीत गई. विलिस ने तो शतक लगाया लेकिन उनके ओपनिंग पार्टनर अलफ्रेंड हायंस 24 गेंदों में 9 रन ही बना सके.

जो विलिस का जलवा है
 इस टूर्नामेंट जो विलिस का जलवा जारी है. वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. विलिस ने 10 मैचों में 68 से ज्यादा की औसत से 689 रन बना लिए हैं. उनके बल्ले से 2 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं. साथ ही विलिस का स्ट्राइक रेट भी 124 से ज्यादा का है. विलिस के ताबड़तोड़ प्रदर्शन के दम पर ये टीम अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है. जो विलिस ने जिस तरह की बल्लेबाजी की है वो सच में कमाल है.आने वाले वक्त में ये खिलाड़ी बड़े लेवल पर खेलता दिख सकता है. इंग्लैंड को ऐसे ही बल्लेबाजों की तलाश जो है.

also read this news