IND vs ENG: कहते हैं दम है तो दिखेगा भारतीय  तेज गेंदबाज

Sports News:  भारतीय तेज गेंदबाजों ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, 4 साल पहले किए कमाल को इंग्लैंड में किया और बेहतर
 

Haryana Update:  (Indian Pacers) भारतीय तेज गेंदबाज का दम भी खूब दिख रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ (Pataudi Series) पटौदी सीरीज में तो ये दम ऐसा दिखा कि भारतीय पेसर्स ने 4 साल पुराना अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर उसे अब और बेहतर कर लिया है.

 

 

bowlers record:

कमाल की बात ये भी है कि पिछली बार जब भारत के तेज गेंदबाजों ने रिकॉर्ड बनाया था तब भी (land england) सरजमीं इंग्लैंड की थी और अब जब उसे तोड़कर और बेहतर किया है तो भी जमीन इंग्लैंड की ही है. भारतीय तेज गेंदबाजों ने जो अपना रिकॉर्ड सेट किया है वो एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट चटकाने का है. इस मामले में उसने मौजूदा टेस्ट सीरीज में इतने विकेट चटका दिए कि साल 2018 में इंग्लैंड में ही खेली पटौदी सीरीज का रिकॉर्ड टूट गया.

Indian Pacers:

भारतीय तेज गेंदबाजों ने अपने पिछले रिकॉर्ड को दुरुस्त इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट की पहली इनिंग में किया. साल 2018 में खेली पटौदी सीरीज में भारत के तेज गेंदबाजों ने मिलकर 61 विकेट चटकाए थे जो कि अब तक एक टेस्ट सीरीज में चटकाए उनके सर्वाधिक विकेट थे. लेकिन मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाजों ने अब तक यानी एजबेस्टन टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 67 शिकार कर लिए हैं.


 

IND vs IRE: हार्दिक पांड्या ने इस आयरिश बल्लेबाज को गिफ्ट किया बैट

किस भारतीय पेसर के नाम अब तक कितने विकेट?
आईए एक नजर जरा अब इस पर डाल लेते हैं कि 67 विकेटों में से किस भारतीय पेसर ने कितने विकेट हासिल किए हैं. तो इसमें सबसे आगे हैं (Jasprit Bumrah) जसप्रीत बुमराह, जो कि (Edgbaston Test) एजबेस्टन टेस्ट में कप्तानी भी कर रहे हैं. बुमराह ने 5 टेस्ट की 8 पारियों में 21 विकेट लिए हैं.

वहीं (Mohammad Siraj) मोहम्मद सिराज दूसरे सफल भारतीय तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने अब तक 15 विकेट चटकाए हैं. उनके अलावा (Shami) शमी के नाम पर 12 विकेट हैं. (Shardul Thakur)शार्दुल ठाकुर ने 7 विकेट लिए हैं. (Umesh Yadav) उमेश यादव ने 6 विकेट चटकाए हैं जबकि (Ishant Sharma) इशांत शर्मा को 5 विकेट मिले हैं.


 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी बुमराह की हुकूमत!
जसप्रीत बुमराह मौजूदा पटौदी सीरीज के लीडिंग विकेटटेकर भी हैं. इसमें मिली सफलता की वजह से ही वो मौजूदा (World Test Championship) वर्ल्ड टेस्ट चैैंपियनशिप में भी सर्वाधिक 43 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के मोहम्मद शमी 31 विकेटों के साथ दूसरे सफल भारतीय तेज गेंदबाज हैं.

Dinesh Karthik: कार्तिक की कप्तानी में भारत को मिली जीत

जबकि 21 विकेटों के साथ मोहम्मद सिराज तीसरे नंबर पर हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक विकेटों की रेस में बुमराह के बाद इंग्लैंड के (James Anderson) जेम्स एंडरसन हैं, जिनके नाम 39 विकेट हैं. यानी बुमराह उनसे 4 कदम आगे हैं.