IND vs PAK: भारत की हार के पीछे बताया जा रहा हैं इस प्लेयर का हाथ,जानिए पूरा मामला

India vs Pakistan Asia Cup: भारतीय टीम को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से कई प्लेयर्स ने बहुत ही खराब खेल दिखाया, जिनकी वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. ये खिलाड़ी भारतीय टीम (Indian Team) के लिए सबसे बड़ा गुनहगार बन गया है. ये प्लेयर गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बुरी तरह से फ्लॉप साहित हुआ. जबकि पिछले मैच में ये खिलाड़ी टीम इंडिया का हीरो रहा था. 
 

Haryana update: पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मैच में भारतीय टीम 2 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी थी, तीसरे गेंदबाज की कमी हार्दिक पांड्या ने पूरी की, लेकिन यही टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुई. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) गेंदबाजी में बुरी तरह से फिसड्डी साबित हुए. पाकिस्तानी टीम ने हार्दिक पांड्या के खिलाफ खूब रन बनाए. हार्दिक पांड्या रन रोकने में बिल्कुल विफल साबित हुए. उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 44 रन दिए और सिर्फ 1 विकेट ही हासिल किया. मोहम्मद रिजवान ने उन्हें अपना आसान शिकार बनाया. 

 

 

बल्लेबाजी में नहीं दे सके योगदान (Could not contribute in batting)

रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाई थी. इसके बाद विराट कोहली ने रन बनाने की जिम्मेदारी संभाल ली. लेकिन उन्हें दूसरे छोर सही सहयोग नहीं मिला. ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए.

also read this news:

इसके बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने क्रीज पर कदम रखा और फैंस को उनसे बहुत बड़ी पारी की आस थी, लेकिन वह टीम इंडिया की नाव बीच मंझधार में चले गए. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) सिर्फ दो गेंदें खेली और बिना रन बनाए आउट हो गए. 

also read this news:

पिछले मैच के थे हीरो(Hero of the last match)

एशिया कप के पहले मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी. तब उन्होंने 33 रन बनाने के अलावा तीन अहम विकेट भी हासिल किए थे. लेकिन एक मैच के बाद ही वह भारतीय टीम के लिए सबसे बड़े मुजरिम बन गए हैं. ऐसे में अब अगले मैच में उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.