IND vs ZIM: ईशान किशन की 'पिटाई' के बाद टीम इंडिया जमकर क्यों नाची, देखें वीडियो

IND vs ZIM: Why Team India danced fiercely after Ishaan Kishan's 'beating', watch video
 

टीम इंडिया ने बड़ी आसानी से जिम्बाब्वे को 3 वनडे की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। अब जीत बड़ी है, तो उसका जश्न भी वैसा ही होना था। सो, मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में इसका जमकर जश्न मना। 

 

Also Read This News- AIFF ban: फीफा से AIFF बैन हटाने के लिए SC ने दिया आदेश

 


इसकी शुरुआत हुई ईशान किशन की ‘पिटाई’ से। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि ईशान किशन की सही में पिटाई हुई या टीम इंडिया के जश्न का स्टाइल ही ऐसा था।

टीम इंडिया को अब जिम्बाब्वे से लौटना है। लेकिन, घर वापसी से पहले खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में जश्न मनाने का मौका नहीं गंवाया। इसका वीडियो खुद शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।

इस वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ी मशहूर पंजाबी गाने ‘काला चश्मा’ पर थिरक रहे हैं। धवन ने तो खुद काला चश्मा भी पहन रखा था।

Also Read This News- IND vs PAK: Waqar Younis ने भारतीय टीम के लिए कह दी ऐसी बात, फिर हुआ ये


भारतीय स्टार इस गाने पर डांस शुरू करने से पहले ईशान किशन को मजाक पीटते हैं और उसके बाद ड्रेसिंग रूम में फुलऑन धमाल शुरू हो जाता है। खासतौर पर शतकवीर शुभमन गिल और धवन तो ऐसा थिरके कि हर कोई देखता रह गया।