Javagal  Shrinath: जब इंजीनियर से ये शख्स बना क्रिकेटर तो भारत के लिए किया बड़ा काम

‌Sports News: India के बेहतरीन तेज गेंदबाजों की सूची तैयार की जाएगी तो ये जवागल श्रीनाथ (Jwagal  Shreenath) के बिना अधूरी रहेगी. बेशक मौजूदा समय में भारत की तेज गेंदबाजी दूसरे देशों के लिए मिसाल है.

 

Sports Story: आज देश के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज हैं लेकिन एक समय था जब भारतीय गेंदबाजी श्रीनाथ (Indian Baller Shreenath) के जिम्मे ही रहती थी. ये दौर 90 के दशक का दौरा था. आज यानी 30 अगस्त को श्रीनाथ का जन्मदिन है. उनका जन्म कर्नाटक (Shreenath born in maisoor, Karnatka) के मैसूर में 1969 में हुआ था.

 

 

श्रीनाथ भारत के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से रहे हैं जो काफी पढ़े लिखे हैं. उनके पास इंजीनियारिंग की डिग्री है लेकिन क्रिकेट के प्रति उनका प्यार ही था जिसने श्रीनाथ को टीम के लिए खिलवा दिया. श्रीनाथ भी शायद उन युवा क्रिकेटरों की तरह रह जाते जो टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना देखते हैं, लेकिन भारत के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार एक बल्लेबाज की नजर श्रीनाथ पर पड़ी और यहां से श्रीनाथ का करियर शुरू हो गया.

 

 

 

 

गुंडप्पा विश्वनाथ ने पहचानी प्रतिभा

श्रीनाथ कर्नाटक में एक क्लब मैच खेल रहे थे तब भारत के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार गुंडप्पा विश्वनाथ की नजरें उन पर पड़ीं और उन्हें देखकर वह काफी प्रभावित हुए, इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने श्रीनाथ का नाम कर्नाटक की टीम के लिए सुझाया और फिर 1989-90 में उनका फर्स्ट क्लास डेब्यू हुआ. हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने ये मैच खेला और पहली पारी में उन्होंने हैट्रिक ली. इस पारी में उन्होंने कुल पांच विकेट लिए.

 

 

लेने चाहते थे संन्यास, गांगुली ने रोका

श्रीनाथ टीम इंडिया के लिए कितने अहम थे और उन पर कप्तान किस तरह से भरोसा करते थे इस बात को इससे समझा जा सकता है कि भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार सौरव गांगुली ने श्रीनाथ को संन्यास लेने से रोक दिया था. श्रीनाथ 2002 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहना चाहते थे लेकिन गांगुली ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया क्योंकि गांगुली चाहते थे कि श्रीनाथ 2003 विश्व कप खेलें. श्रीनाथ ने इस विश्व कप में हिस्सा लिया और वह भारत के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. टीम इंडिया ने इस विश्व कप में फाइनल खेला था जिसमें उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी.

 

 

वनडे में ये रिकॉर्ड है नाम

श्रीनाथ का करियर देखा जाए तो उन्होंने भारत के लिए 67 मैच खेले और 236 विकेट लिए. वहीं वनडे में उन्होंने 229 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 315 विकेट लेने में सफल रहे. वह भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर हैं. इस मामले में मौजूदा समय का कोई भी गेंदबाज श्रीनाथ के आस-पास तक नहीं है. पहले नंबर पर उनके साथी कर्नाटक के ही अनिल कुंबले हैं. कुंबले के नाम 334 विकेट हैं.