New Zealand:न्यूजीलैंड ने विंडीज का किया बुरा हाल, लड़खड़ाते हुए बना पाऐ 4 रन ,जानिये डिटेल में

Sports Desk:न्यूजीलैंड(New Zealand) ने दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 50 रन से हरा दिया है.
 

Haryana update:इसी के साथ 3 मैचों की सीरीज 11 से बराबर हो गई है. बारिश बाधित मुकाबले में kiwi team ने विंडीज (Windies)का हाल बेहाल कर दिया.

 

 

also read this news:

 

 

 

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने कैरेबियाई टीम को 213 रन का लक्ष्य दिया. हालांकि इसके बाद बारिश के कारण खेल कुछ समय के लिए रोक दिया गया और duckworth louis के आधार पर मुकाबला 41 ओवर का कर दिया गया और वेस्टइंडीज (West Indies)को 212 रन का लक्ष्य मिला. जवाब में विंडीज टीम 35.3 ओवर में 161 रन पर ही सिमट गई.

 


फिन ऐलन शतक से चूके(Finn Allen misses out on century)
हालांकि बल्लेबाजी के मामले में कीवी टीम के बल्लेबाज भी फ्लॉप रहे. फिर ऐलन, डेरली मिचेल और मिचेल सेंटनर(Darley Mitchell and Mitchell Santner) के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला. 7 बल्लेबाज तो दइाई की संख्या भी पार नहीं कर पाए. ऐलन और मिचेल की पारी के दम पर ही कीवी टीम जीत दर्ज कर पाई. ऐलन शतक से चूक गए. 96 रन पर वो होल्डर की गेंद पर बोल्ड हो गए. ऐलन ने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं मिचेल ने 41 रन की पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए. सेंटनर 26 रन पर नाबाद रहे. होल्डर ने 24 रन पर 3 विकेट और केविन सिंक्लेयर ने 41 रन पर 4 विकेट लिए. विंडीज अटैक ने kiwi team को 48.2 ओवर में 212 रन पर ही रोक दिया.

also read this news:

बारिश ने बिगाड़ी विंडीज की लय(The rain spoiled the rhythm of the Windies)
मुकाबला कड़ा नजर आ रहा था, मगर बारिश ने विंडीज की लय बिगाड़ दी और एक एक करके कैरेबियाई बल्लेबाज पवेलियन (pavilion)लौटते गए. विंडीज को बेहद शर्मनाक हार से निचले क्रम के बल्लेबाजों ने बचाया. टिम साउदी और trent boltने विंडीज के बल्लेबाजों का हाल बेहाल कर दिया था. स्टार बल्लेबाज काइल मेयर्स, शमराह ब्रुक्स और जेसन होल्डर (Star batsmen Kyle Meyers, Shamrah Brooks and Jason Holder)तो खाता तक नहीं खोल पाए.

वहीं ब्रेंडन किंग और कप्तान निकोल्स पूरन (Brendan King and Captain Nichols Pooran)लड़खड़ाते हुए 2 रन तक पहुंच पाए. दोनों ने 2-2 रन बनाए. शाई होप और कार्टी ने 16- 16 रन बनाए. वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 52 रन यानिक कैरिया ने बनाए. उनके अलावा अल्जारी जोसेफ ने 49 रन बनाए. साउदी ने 22 रन पर 4 विकेट और बोल्ट ने 18 रन पर 3 विकेट लिए.