Sports News: गेंद की रफ्तार को देखकर आप-मुरलीधरन को भूल जाएंगे,बल्लेबाज का घूमा माथा!

Sports News: क्रिकेट के मैदान पर अकसर एक से बढ़कर एक गेंद देखने को मिलती है। खासतौर पर स्पिनर्स अपनी टर्न से बल्लेबाजों को चौंकाते नजर आए हैं। टर्न की बात करें तो दो ही नाम आपके जेहन में सबसे पहले आएंगे।
 

Haryana Update: (First Shane Warne and second Muttiah Muralitharan) पहला शेन वॉर्न और दूसरे #murali vs warne reddit मुथैया मुरलीधरन। इन दोनों गेंदबाजों की टर्न के आगे अकसर बड़े-बड़े बल्लेबाज सरेंडर करते नजर आए।
 

 

 

 

Shane Warne
की एक गेंद तो ball of the century बॉल ऑफ द सेंचुरी तक कही गई लेकिन अब एक ऐसी गेंद देखने को मिली है जिसे देख #shane warne home and away record 
दुनिया दंग है। वहीं जिस बल्लेबाज ने इस गेंद का सामना किया उसका माथा चकरा गया।


 

 

Amazing bowling in club match
इंग्लैंड के एक club macth क्लब मैच में बल्लेबाज कुछ इस तरह से आउट हुआ जिसे देख दुनिया हैरान है। खुद गेंदबाज को भी यकीन नहीं हुआ कि बल्लेबाज कैसे आउट हो गया। दरअसल एक medium मीडियम पेस करने वाले गेंदबाज ने लेग स्टंप के बाहर wide वाइड फेंकी और वो गेंद तकरीबन 90 डिग्री टर्न होकर middle stump मिडिल स्टंप पर जा लगी। अब सवाल ये है कि आखिर ये गेंद टर्न कैसे हो गई? दरअसल #muralitharan - test wickets by country गेंदबाज ने जहां गेंद फेंकी वहां पर गड्ढा सा बना हुआ था। गेंद वहां पर पड़कर टर्न हो गई और batsman bowled  हो गया। ये वीडियो social media सोशल मीडिया पर जमकर viral वायरल हो रहा है।

related news

Amazing events happen in England's club cricket

England इंग्लैंड के Club Match क्लब मैचों में अकसर अजीबोगरीब घटनाएं होती रहती हैं। इस तरह के funny video वीडियो फैंस काफी पसंद करते हैं। इन्हें खूब शेयर किया जाता है। क्रिकेट के मैदान में ऐसी कॉमेडी देखने को मिलती है जिनके बारे में सोचा नहीं जा सकता।


 

Cricket क्रिकेट एक और video social media वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। जिसमें एक batsman reverse sweep बल्लेबाज रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश करता है। हालांकि इस कोशिश में गेंद उसके शरीर पर लगती है और उसका संतुलन बिगड़ जाता है। संतुलन बिगड़ने की वजह से बल्लेबाज विकेटों पर जा गिरता है।

related news