Virat Kohli-MS Dhoni: क्या विराट कोहली लेगें रिटायरमेंट ? सोशल मीडिया पर मचा बवाल
Haryana Update: Virat Kohli-MS Dhoni: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 25 अगस्त की देर रात एक ऐसा ट्वीट किया जिसके बाद सोशल मीडिया (social media tweet) पर खासा बवाल मच गया। उन्होंने दरअसल अपने एक भावुक पोस्ट में कैप्टेन कूल व विश्व चैंपियन कप्तान एमएस धोनी (World Champion Captain MS Dhoni) को याद किया। लेकिन उनके इस ट्वीट से कई अन्य अटकलें लगने लगीं। इस पोस्ट पर ज्यादातर यूजर्स ने इस पोस्ट के मायने विराट कोहली के रिटायरमेंट प्लान से लगा लिया। यूजर्स काफी परेशान दिखे और उन्होंने दुख भरे इमोजी के साथ विराट के इस पोस्ट पर हैरानगी जताई।
विराट कोहली ट्विटर पोस्ट-Virat Kohli Twitter post
आपको बता दें कि विराट कोहली ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'इस व्यक्ति का भरोसेमंद डिप्टी उपकप्तान बनना मेरे करियर का सबसे सुखद और रोमांचक समय था। हमारी पार्टनरशिप मेरे लिए हमेशा स्पेशल रहेगी। 7+18' ... विराट ने इस पोस्ट के अंत में 7+18 लिखा जिसका मतलब साफ है, कि धोनी 7 नंबर की जर्सी के साथ खेलते थे, वहीं विराट कोहली 18 नंबर की जर्सी के साथ खेलते हैं। इसलिए कोहली ने यह नंबर मेंशन किया। वहीं खास बात यह रही कि 7 और 18 का योग 25 होता है और यह पोस्ट उन्होंने 25 तारीख 25 अगस्त) की रात को ही किया।
related news
सोशल मीडिया पर मच गया बवाल-There was a ruckus on social media
कई यूजर्स विराट कोहली के इस पोस्ट से परेशान नजर आए। कईयों ने उनके इस पोस्ट पर कमेंट किए और उनके रिटायरमेंट की अटकलें लगाते हुए दुखी भी नजर आए। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- मैंने सोचा कि यह रिटायरमेंट पोस्ट है। वहीं दूसरे ने लिखा कि, प्लीन भगवान के लिए रिटायरमेंट नहीं। अन्य यूजर ने लिखा कि, प्लीज मेरे किंग रिटायरमेंट मत लीजिएगा। इसके अलावा इस पोस्ट के साथ ही #Mahirat Mahi और Virat) भी ट्रेंड होने लगा।
ब्रेक के बाद पाकिस्तान के खिलाफ लौटेंगे विराट-Virat will return against Pakistan after the break
विराट कोहली ने आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड (England) के दौरे पर खेला था। उसके बाद से वह ब्रेक पर थे। उन्होंने वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे सीरीज (West Indies and Zimbabwe series) में हिस्सा नहीं लिया था। अब वह ब्रेक के बाद एशिया कप 2022 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ हाईवोल्टेज मैच में उतरेंगे। उनका पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड (record against Pakistan) बेहद शानदार है और यह उनका 100वां टी20 इंटरनेशनल मुकाबला भी होगा। विराट कोहली ने इससे पहले भारत के लिए 102 टेस्ट, 262 वनडे और 99 टी20 इंटरनेशनल मैच (International Match) खेले हैं। उनके नाम 8074 टेस्ट, 12344 वनडे और 3308 टी20 इंटरनेशनल रन (International run record) दर्ज हैं। वह कुल 70 शतक और 122 अर्धशतक लगा चुके हैं।
related news