IND vs PAK: कप्तान रोहित शर्मा इन दो खतरनाक खिलाड़ियों मे से एक को ही दे पाएंगे पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का मौका

IND vs PAK Asia Cup 2022: जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होता है। रोमांच अपने चरम पर होता है। भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ आज (28 अगस्त को) एशिया कप (Asia Cup) में मैच खेलेगी।
 

India vs Pakistan Asia Cup 2022: सारी दुनिया के फैंस की निगाहें भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच होने वाले मुकाबले पर टिकी हैं। जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होता है। रोमांच अपने चरम पर होता है। भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ आज (28 अगस्त को) एशिया कप (Asia Cup) में मैच खेलेगी। इस मैच से पहले टीम संयोजन को लेकर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टेंशन बढ़ गई है। भारतीय टीम में दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनमें से कप्तान रोहित सिर्फ एक को ही मौका दे पाएंगे। आइए जानते हैं, इन प्लेयर्स के बारे में। 

इन प्लेयर्स ने बढ़ाई कप्तान रोहित की टेंशन! 

एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारतीय टीम (Indian Team) में कई मैच विनर्स प्लेयर्स शामिल हैं। इनमें दीपक हु्ड्डा (Deepak Hooda) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) का भी नाम है, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को मौका दे पाएंगे। दिनेश कार्तिक ने पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई है। वहीं, दीपक हुड्डा ने भी भारत के लिए कई अहम पारियां खेली हैं।

Read This- IND vs PAK: आज होगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, पाकिस्तान को जमकर धोने वाले है ये खिलाड़ी

इस प्लेयर को मिल सकता है मौका
भारतीय में कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल (KL Rahul) , विराट कोहली का खेलना तय लग रहा है। ऐसे में दीपक हुड्डा को ऑलराउंडर के तौर पर खिलाया जा सकता है। दीपक हुड्डा धाकड़ बल्लेबाजी और कातिलाना गेंदबाजी में माहिर हैं। वह बल्लेबाज के अलावा गेंदबाज के तौर पर भी टीम की जीत में योगदान दे सकते हैं। दीपक हुड्डा के साथ खास बात ये है कि किसी भी बैटिंग ऑर्डर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। उन्होंने आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए तूफानी शतक लगाया था।

Read This- IND vs PAK: बुमराह की जगह कौन लेगा Playing 11 में जगह, रोहित ने दिया जवाब

दिनेश कार्तिक हैं शानदार फोरम मे  

आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने बहुत ही बेहतरीन खेल दिखाया। इसके दम पर ही उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली। वह भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे। इसके बाद उन्होंने सफेद गेंद के क्रिकेट में अपनी अलग जगह बनाई। फिनिशर के तौर पर उन्होंने टीम इंडिया को कई मैच जिताए। दिनेश कार्तिक की फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है। जब वह अपनी लय में हों तो किसी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। 

भारत ने जीते सबसे ज्यादा एशिया कप खिताब
भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। वहीं, श्रीलंका ने 5 बार और पाकिस्तान टीम सिर्फ 2 बार एशिया कप जीतने में सफल रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस बार एशिया कप जीतने की प्रबल दावेदार है। टीम इंडिया के पास कई मैच विनर्स प्लेयर्स हैं, जो उन्हें सीरीज जिता सकते हैं।