Cricket News: इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, ‘दबंगई’ दिखाने वाले बने पहले भारतीय कप्तान
 

Cricket News: Nagpur Test: रोहित शर्मा ने कंगारू टीम के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा, जो कि उनके करियर का 9वां शतक है.
 

Cricket News: नागपुर टेस्ट में रोहित शर्मा ने इतिहास रचा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट शतक लगाकर उन्होंने कई कमाल किए. एक तो उन्होंने अपने शतकों के लंबे इंतजार को खत्म किया.

 

दूसरे कंगारू टीम के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा और तीसरा और सबसे बड़ा कमाल ये किया कि वो अब क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले इकलौते भारतीय कप्तान बन गए हैं.

 

बता दें कि रोहित शर्मा के नाम इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में 8 शतक दर्ज थे. लेकिन ये पहला शतक है जो उन्होंने बतौर टेस्ट कप्तान जड़ा है, जो कि उनके टेस्ट करियर का 9वां शतक है.

रोहित शर्मा इससे पहले वनडे क्रिकेट में 30 शतक ठोक चुके हैं, जिसमें कप्तानी पारी खेलते हुए जमाए उनके शतकों की संख्या 3 हैं.
इसी तरह T20I क्रिकेट में भी उनके नाम 4 शतक हैं. यहां भी उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए 2 शतक जड़ा है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक पूरा करने बाद रोहित नागपुर में फिलहाल नाबाद हैं. देखना ये है कि वो अपनी इनिंग को अभी और कितना बड़ा रुप दे पाते हैं. और बल्ले से उनकी दबंगई का अस ऑस्ट्रेलिया पर कितना होता है.