Tree falls in chandigarh: कान्वेंट स्कूल में गिरा 250 साल पुराना विशालकाय पेड़,1 छात्रा की मौत, 13 घायल
 

Breaking News: चंडीगढ़ में आज बड़ा हादसा हुआ है। सेक्टर-9 स्थित कार्मल कान्वेंट स्कूल में सुबह ही एक विशालकाय पेड़ टूटकर गिर गया. पेड़ गिरने से कई बच्चे इसकी चपेट में आए हैं. बताया जा रहा है कि 4 से 5 स्कूली बच्चे घायल हुए हैं.
 

Haryana update: गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद एक जुलाई से दोबारा स्कूल शुरू हुए हैं. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक 3 बच्चों की हालत गंभीर है, जिनका जीएमएसएच-16 में इलाज चल रहा है.


 

 

 

 

पंजाब और हरियाण की राजधानी चंडीगढ़ में बड़ा हादसा हुआ है. सेक्टर-9 स्थित कार्मल कान्वेंट स्कूल में सुबह ही एक विशालकाय पेड़ टूटकर गिर गया. पेड़ गिरने से कई बच्चे इसकी चपेट में आए हैं. बताया जा रहा है कि एक बच्ची की मौत और 13 स्कूली बच्चे घायल हुए हैं.

 

 

 

हादसा उस समय हुआ, जब स्कूल में लंच टाइम था और कई बच्चे इस बड़े पेड़ के पास खेल रहे थे, तभी अचानक पेड़ बच्चों के ऊपर गिर गया. घायल बच्चों को जीएमएसएच-16 में भर्ती करवाया गया है. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए हैं. गेट पर अभिभवाक हंगामा कर रहे हैं.

CBSE ने बढ़ाई स्टूडेंट्स की परेशानी:RU में एडमिशन के लिए आज आखरी मौका, अब तक जारी नहीं हुआ 12th का रिजल्ट

Chandigarh tree: चंडीगढ़ः 200 साल पुराना यह हैरिटेज पेड़ था
यह हेरिटेज पीपल का पेड़ कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में था. शुक्रवार को यह पड़े अचानक गिर गया. यह विशालकाय पेड़ लगभग 250 साल पुराना और 70 फीट ऊंचा बताया जा रहा है. सेक्टर-9 के इस निजी स्कूल में लंच ब्रेक हुआ था. इस दौरान  पेड़ के नीचे बैठकर बच्चे खाना खा रहे थे.

बताया जा रहा है कि उस समय 6 वी क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के बच्चे पेड़ के नीचे खेल भी रहे थे. अचानक जब पेड़ गिरा तो आसपास हड़कंप मच गया और बच्चे पेड़ के नीचे दबे गए. प्रिंसिपल और जल्दी से पुलिस को मौके पर बुलाया गया. साथ रेस्क्यू टीम ने बच्चों को निकाला है. निजी एवं सरकारी अस्पताल में बच्चों का इलाज चल रहा है.


 

निजी एवं सरकारी अस्पताल में बच्चों का इलाज चल रहा है
1 जुलाई से शुरू हुए थे स्कूल

गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद एक जुलाई से दोबारा स्कूल शुरू हुए हैं. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक 3 बच्चों की हालत गंभीर है, जिनका जीएमएसएच-16 में इलाज चल रहा है. वहीं, स्कूल में राहत व बचाव का कार्य चल रहा है. पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.

खाने के तेल में आई भारी गिरावट, जानें प्रति लीटर के हिसाब से रेट

बताया जा रहा है कि 250 साल पुराना यह पीपल का पेड़ था.जानकारी के अनुसार हादसे की खबर लगते ही लोगों में हड़कंप मच गया. अभिभावक दौड़े दौड़े स्कूल पहुंचे और अपने बच्चों का हाल जाना. यही नहीं गुुस्साए अभिभावकों ने स्कूल के गेट पर जमकर हंगामा किया.