Delhi NCR Weather Update: एनसीआर में  कई इलाकों में बारिश, दिल्ली और फरीदाबाद में  गिरे ओले 

New Delhi Desk. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है। दिल्ली में जहां बुधवार सुबह से आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं और कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई है, जबकि दिल्ली के प्रशांत विहार और शालीमार बाग में तेज बारिश के ओले भी गिरे हैं।
 

Haryana Update. वहीं, जागरण संवाददाता सुशील भाटिया और सोनू राणा के मुताबिक, दिल्ली के प्रशांत विहार के अलावा, फरीदाबाद के कुछ इलाकों में भी बारिश के साथ ओले गिरे हैं। 

 

 


शालीबाग और प्रशांत विहार में झमाझम बारिश संग गिरे ओले.  बुधवार दोपहर में कुछ देर के लिए प्रशांत विहार और शालीमार बाग इलाके में जोरदार बारिश हुई। इस दौरान ओले भी गिरे। वहीं, इस बारिश के चलते उमस भरी गर्मी बढ़ने के आसार हैं।

Also Read This News-Weather Update: मौसम विभाग ने दी राहत भरी खबर, जानिए हरियाणा में कब होगी बारिश

इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, दक्षिण दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कुछ स्थानों के आसपास और आसपास के क्षेत्रों में अगले कुछ घंटों में 30-50 किमी / घंटा की गति के साथ मध्यम तीव्रता की तेज हवाएं चल सकती हैं।

आरके पुरम, डिफेंस कॉलोनी, हौजखास, मालवीयनगर, महरौली, छतरपुर, इग्नू और आयानगर में भी तेज हवाओं के चलने की उम्मीद है। वहीं, एनसीआर के गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद  और बल्लभगढ़ में भी बारिश होने के आसार हैं।  


इन इलाकों में बारिश होने के साथ तेज हवा चलने के आसार

दिल्ली (Delhi)
दादरी (Dadri)
ग्रेटर नोएडा (Greater Noida)
बल्लभगढ़ (Ballabhgarh)
गुलावटी (Gulaoti)
सिकंद्राबाद (Sikandrabad)
बुलंदशहर (Bulandshahar)
शिकारपुर (Shikarpur)
खुर्जा (Khurja)
पहासु (Pahasu)
बल्लभगढ़ (Ballbhgarh)
पलवल (Palwal)

Also Read This News-Haryana में सरकारी नौकरियों के लिए बढ़ाई गई उम्रसीमा , छह मई से लागू होंगे नियम
 


गौरतलब है कि पश्चिमी विक्षोक्ष की सक्रियता ने दिल्ली-एनसीआर के मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल दिया है। पिछले चार दिनों से लू नहीं चल रही है और अधिकतम तापमान में गिरावट के चलते गर्मी से राहत मिली हुई है। वहीं, पिछले दो दिन से उमस ने जरूर लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है। बुधवार को काम और दफ्तर जाने के लिए घरों से निकले लोग पसीने से तर नजर आए।

खासकर कुछ कदम चलने पर ही पसीना आने की शुरुआत हो जाती है। बावजूद इसके पूरे सप्ताह मौसम का मिजाज दिल्ली-एनसीआर में इसी तरह बना रहेगा। यानी गर्मी से राहत मिलती रहेगी। 


बृहस्पतिवार को भी मौसम की स्थिति ऐसी ही रहेगी। हल्की आंधी और बूंदाबांदी होने के आसार हैं। इसके साथ-साथ आगामी 5 दिनों दौरान कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है, इसके अलावा आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

वहीं, स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा कि मौसम की यह करवट मजबूत पश्चिमी विक्षोभ और लंबी दूरी तक बनी हुई मानसून की अक्षीय रेखा के संयुक्त प्रभाव का ही नतीजा है। इसने तपते पहाड़ों और मैदानों दोनों को ही राहत दी है। तेज हवा एवं बारिश का दौर अभी जारी रहेगा। अगले सप्ताह भर तक लू चलने के कोई आसार नहीं हैं। गर्मी के तेवर भी थोड़ा नरम ही रहेंगे।


सात मई से प्रचंड गर्मी के लिए रहिए तैयार

इस बार अन्य सालों की अपेक्षा गर्मी ने जल्दी दस्तक दे दी है। पूरा अप्रैल माह 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान रहा। पिछले कुछ दिनों से तापमान में पांच से सात डिग्री सेल्सियस की कमी चल रही है।

यानि तेज धूप और लू के थपेड़े नहीं लग रहे हैं, लेकिन दाे दिन बाद यानि सात मई से एक बार फिर प्रचंड गर्मी का प्रकोप शुरू हो जाएगा। यानि अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक दर्ज किया जाएगा। जबकि न्यूनतम तापमान 29 और 30 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।