Indian Railway: कांवड़ स्पेशल ट्रेन का संचालन, ये होगा टाइम टेबल

New Delhi: सावन का महीना अब शुरू हो चुका है। ये महीना खास धार्मिक महत्व रखता है। इस महीने में कावड़ यात्रा का आयोजन भी होता है। लाखों लोग कावड़ लेकर हरिद्वार, ऋषिकेश और गंगोत्री जैसे पवित्र स्थानों पर जाते हैं और भोले के लिए गंगाजल लेकर आते हैं।
 

Haryana Update: कई बार यातायात की सुविधा बेहतर न होने के कारण कावड़ियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कांवड़ स्पेशल ट्रेन का संचालन हाल ही में भारतीय रेल द्वारा कावड़ियों को ट्रेनों की खास सुविधा दी जा रही है बताया जा रहा है कि दिल्ली हरिद्वार के बीच कावड़ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है, जिससे कई लोगों के लिए इस रूट पर सफर करना काफी आसान हो जाएगा। इन ट्रेनों की समय सारिणी को भी जारी कर दिया गया है। 

 

 

दिल्ली हरिद्वार के बीच चलेगी कांवड़ एक्सप्रेस ट्रेन

सावन महीने में कई लोग हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जाते हैं। ऐसे में लोगों को यातायात की परेशानी न हो इसलिए भारतीय रेल द्वारा दिल्ली से हरिद्वार के लिए कावड़ स्पेशन ट्रेनें चलाने का एलान किया गया है। इन ट्रेनों से यात्रीगण इस रूट पर आसानी से सफर कर सकेंगे। ये अनारक्षित ट्रेनें 27-28 जुलाई तक चलने वाली हैं जिनकी समय सारिणी भी आ चुकी है। ये ट्रेने शामली और टपरी होते हुए ही संचालित की जाने वाली हैं।

Gurugram: रहेजा मॉल के सामने शुरू हुई शूटिंग,घंटों जाम फंसे रहे लोग

ये होगा होगा टाइम टेबल

गाड़ी संख्या 04018 को 27 जुलाई तक पुरानी दिल्ली से हरिद्वार के बीच संचालित किया जाएगा। ये ट्रेन पुरानी दिल्ली से शाम 5.45 बजे रवाना होगी और रात 12.10 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 04017 28 जुलाई तक चलेगी। जो हरिद्वार से रात 1.20 बजे चलेगी और सुबह 8.25 पर दिल्ली पहुँच जाएगी। कावड़ यात्रियों को भी इन ट्रेनों का काफी लाभ मिलने वाला है।

Rawari: महिलाएं बनेगी बिजनेस वूमेन, सरकार दे रही है लाखों का लोन

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

ये ट्रेनें कई स्टेशनों पर रुकती हुई अपना सफर पूरा करेंगी। जिससे बीच स्टेशन से सफर करने वालों को भी आसानी हो जाएगी। ये ट्रेनें दिल्ली शाहदरा, गोकलपुर सबोली हाल्ट, बेहटा हाज़ीपुर, नोली, नुशरतबाद खरखर, गोलनथरा, फखरपुर हाल्ट, खेकड़ा, सन्हेरा हाल्ट, अहेरा हाल्ट, रोयापुरम, भानखला हाल्ट, मनानी, टपरी, रूड़की और ज्वालापुर, बागपत रोड, सुजरा, अलवरपुर, बरका, बड़ौत, बाओली, कासिमपुर खेड़ी, शामली, सिलावर, हिंद मोटर, हरीशपुर, थाना भवन, ननौता, सोना अर्जुनपुर, भुदपुर, असारा हाल्ट, ऐलम, कांधला, खंडरवाली, गुजरावाला स्टेशन पर भी रुकेंगी।