Delhi Latest News: दिल्ली में 3 दिन तक स्कूल और सरकारी दफ्तर की रहेगी छुट्टी, G20 के चलते केजरीवाल सरकार ने लिया फैसला

Delhi News: दिल्ली वासियों को जानकारी के लिए बता दे कि G20 समिट के चलते अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार ने सितंबर में तीन दिन की सार्वजनिक छुट्टी घोषित कर दी है। इस दौरान MCD office के साथ स्कूल और सरकारी दफ्तर तीन दिनों तक बंद रहेंगे।
 

Delhi News: जी20 सम्मेलन के मद्देनजर केजरीवाल सरकार (Kejriwal government) ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने 8 से 10 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। ऐसे में सभी स्कूल-कॉलेज (school College)  और सरकारी दफ्तर तीन दिनों तक बंद रहेंगे।

DA In 4% Update: केंद्रीय कर्मचारियों के DA में की जाएगी 4% की बढ़ोतरी, देखे latest update


उपराज्यपाल (lieutenant governor) के पास प्रस्ताव भेजा जाएगा

जी20 समिट के चलते दिल्ली में तीन दिन एमसीजी कार्यालयों सहित स्कूल और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रस्तावित फाइल मुख्य सचिव नरेश कुमार ने भेजी थी, एक अधिकारी ने बताया। अब मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद उपराज्यपाल को भेजा जाएगा।


18 अगस्त को दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त मधुप तिवारी ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा था। जिसमें कहा था कि जी20 शिखर सम्मेलन के कारण सरकार 3 दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित करें। साथ


मालवाहक वाहनों को एंट्री की नहीं इजाजत

सम्मेलन के दौरान जाम की समस्या उत्पन्न न हो। इस लिए 9 से 10 सितंबर तक दिल्ली की सीमा में माल वाहक वाहनों को प्रवेश की इजाजत नहीं होगी।


NGT के आदेश के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

NGT के आदेश के खिलाफ दिल्ली सरकार की याचिका सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। जिसमें उपराज्यपाल की अध्यक्षता में सॉलिड वेस्ट मॉनिटरिग कमेठी बनाने का आदेश दिया गया था। न्यायाधीश एसके कौल और न्यायाधीश सुधांशु धूलिया की पीठ ने एलजी को उत्तर देने के लिए 25 सितंबर का समय दिया।

DA Hike को लेकर आई एक बड़ी खबर, कर्मचारी जानकर हुये हैरान, सितंबर महीने मे होगी बड़ी घोषणा, देखे Latest Update

tags: delhi news, delhi public holiday, g20, g20 summit, arvind kejriwal, naidunia, #topnews, national, hindi news,दिल्ली न्यूज़, G-20, अरविंद केजरीवाल,जी20 शिखर सम्मेलन, दिल्ली जी20 शिखर सम्मेलन, दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन,दिल्ली मे 3 दिन तक स्कूल बंद,