liquor in delhi: जानिए आज से कितने बदल गए है शराब के नियम, कहां से खरीद पाएंगे?

Loquor policy: दिल्ली में शराब की बिक्री काफी चर्चा में है। एक तो शराब नीति को लेकर आप सरकार पर कई आरोप लग रहे हैं, सीबीआई जैसी जांच एजेंसी इसकी जांच कर रही है।
 

Haryana Update: ग्राहकों तक भी शराब नीति का असर देखने को मिल रहा है, क्योंकि इतने दिन तो ग्राहकों को डिस्काउंट पर शराब मिल रही थी, लेकिन अब यह व्यवस्था खत्म हो गई है। सितंबर में फिर से शराब की पुरानी नीति लागू हो गई है। पुरानी नीति लागू होने के बाद लोगों के मन में सवाल है कि आखिर इस नीति के आने से अब क्या बदल जाएगा।

ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आज से दिल्ली में शराब बिक्री को लेकर क्या बदलाव होने जा रहे हैं। अगर आप भी ग्राहक हैं तो आपके लिए जानना जरूरी है कि शराब खरीदने के नियमों में क्या बदलाव होने वाला है और किस तरह से शराब की दुकानों के नियमों में बदलाव होने वाला है…

related news

अब कौन बेचेगा शराब?

सबसे पहले तो आपको बताते हैं कि दिल्ली में आज से व्यवस्था बदल रही है तो अब दिल्ली में शराब की ब्रिकी किस हिसाब से होगी। बता दें कि अब दिल्ली में अब सिर्फ सरकारी दुकानों पर ही शराब मिलेंगी और प्राइवेट वेंडर्स को शराब बेचने की अनुमति नहीं होगी। अगर सिर्फ सरकारी दुकानों पर ही शराब मिलेगी तो इसका मतलब ये नहीं है कि ग्राहकों को शराब मिलने में मुश्किल होगी। बता दें कि 1 सितंबर से 500 दुकानों पर शराब मिलेगी और बताया जा रहा है कि साल के आखिरी तक इनकी संख्या 700 हो जाएगी।

औद्योगिक और बुनियादी ढांचा

सरकारी दुकानें चार निगमों की ओर से संचालित की जाएगी। इन निगमों में दिल्ली राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम (DSIIDC), दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम (DTTDC), दिल्ली उपभोक्ता सहकारी थोक स्टोर (DCCWS) और दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (DSCSC) आदि शामिल हैं।

related news

कैसी होगी शराब की दुकानें?

सिर्फ सरकार शराब की दुकानें होने की वजह लोगों के मन में सवाल है कि क्या उन्हें शराब से समझौता करना पड़ेगा। ऐसे में आपको बता दें कि इसके लिए ग्राहकों को कोई समझौता नहीं करना होगा। दरअसल, सरकार की ओर से दो तरह की दुकानें खोली जाएंगी, जिनमें प्रीमियम दुकान और बजट शॉप आदि शामिल है। माना जा रहा है कि इन दुकानों पर 1000 से अधिक ब्रांड की शराब मिल सकेंगे। प्रीमियम दुकानों पर महंगे ब्रांड्स की शराब भी मिलेगी, जबकि बजट शॉप्स पर सामान्य ब्रांड की शराब मिलेगी।

कीमतों में होगा बदलाव?

अगर कीमतों की बात करें तो इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। लेकिन, पिछले कुछ वक्त से जो दिल्ली में शराब की दुकान पर डिस्काउंट मिल रहा था, वो अब ग्राहकों को नहीं मिल पाएगा। यानी अब लोगों को बिना डिस्काउंट के ही शराब खरीदनी होगी। बताया जा रहा है कि कीमतें ना बढ़ाने के भी आदेश दिए गए हैं।

new liquor policy in delhi
new liquor policy in delhi 2021
new liquor policy in delhi in hindi
new liquor policy in delhi 2022
new liquor policy in delhi pdf
new liquor shop policy in delhi
new excise policy for liquor in delhi
liquor excise policy in delhi
delhi govt new liquor policy in hindi
liquor shop policy in delhi
new liquor excise policy in delhi
delhi excise policy 2022-23 pdf
new liquor policy in delhi 2022 in hindi
delhi liquor policy case
delhi liquor policy explained
what is delhi liquor policy
new liquor shops in delhi list
delhi excise policy 2022 23 pdf
new liquor policy in delhi 2022 in hindi
delhi liquor policy case
delhi liquor policy explained
what is delhi liquor policy
new liquor shops in delhi list
wine shop near me
delhi liquor news today in hindi