Delhi News: दिल्ली का यह मार्केट बना एशिया का सबसे बड़ा मार्केट, मात्र 50 रुपए में कर लेंगे महीने भर की शॉपिंग
Delhi News: गांधी नगर मार्केट दिल्ली की सबसे बड़ी एशिया मार्केट जहां से आप हर जरूरत की चीज को बड़े ही सही दाम में खरीद सकते हैं। गांधी नगर मार्केट में थोक का हर सामान बड़े ही सस्ते में मिलता है।
Haryana Update: दिल्ली में इतनी मार्केट हैं कि शायद यहां के वासी अगर एक दिन में सारे बाजार घूमना चाहें तब भी वो पूरे नहीं हो सकते। छोटे से लेकर बड़े तक हर क्षेत्र में कोई न कोई बाजार मौजूद है। कपड़े लेने के लिए सरोजिनी नगर, चांदनी चौक या लाजपत नगर जैसी जगह फेमस हैं। या फिर अगर फर्नीचर का सामान लेना चाहते हैं, तो करोल बाग भी जा सकते हैं।
लेकिन राजधानी में कुछ ऐसी मार्केट भी हैं, जहां केवल थोक का सामान मिलता है। यहां से आप जितना मर्जी चाहे उतनी चीजों को होलसेल में खरीद सकते हैं, वो भी एकदम सस्ते में। जी हां, यहां से आप काफी कम पैसों में महीने भर की चीजें ले जा सकते हैं। आज एक ऐसे ही मार्केट के बार में हम आपको बताने वाले हैं, जिसे एशिया के सबसे बड़े होलसेल मार्केट के रूप में जाना जाता है। हम बात कर रहे हैं गांधी नगर मार्केट की जहां से आप महीने भर की क्या सालभर की शॉपिंग कर सकते हैं।
मार्केट जाने के लिए आपको सीलमपुर मेट्रो स्टेशन तक जाना होगा, वहां से आप रिक्शा लेकर मार्केट तक पहुंच सकते हैं।
150 रुपए में खरीद सकते हैं जींस
आप जब भी सरोजिनी नगर, लाजपत नगर या फिर किसी मॉल में शॉपिंग करने के लिए गए होंगे, तो वहां आपको जींस कितने की पड़ी होगी? शायद 1000 या इससे भी ऊपर। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि दिल्ली की गांधी नगर मार्केट में आपको जींस केवल 150 रुपए में मिल जाएगी तब आप क्या कहेंगे। शायद यकीनन करना आपके लिए खुद मुश्किल हो रहा होगा, पर ये सच है। गांधी नगर मार्केट में 150 रुपए की जींस बड़े ही आराम से मिल जाती है। लेकिन यहां आपको जींस का सेट लेना पड़ेगा मतलब 3 से 4 जींस आपके पास होनी चाहिए। इस बाजार में आपको सबसे महंगी जींस की कीमत भी आपको 350 रुपए तक बड़े ही आराम से मिल जाएगी।
50 रुपए में आज के समय में एक किलो चावल नहीं मिलते, तो शर्ट कैसे मिल जाएगी…ये आप जरूर सोच रहे होंगे, पर ऐसा इस मार्केट में बिल्कुल नहीं है। यहां आपको 50 रुपए के दाम में ही बड़ी सही और टिकाऊ शर्ट मिल सकती है। लेकिन जिस तरह से जींस आपको थोक में लेनी है, उसी तरह शर्ट भी आपको थोक में लेनी पड़ेगी।