75th Independence Day: गर्मी की वजह से चक्कर आकर गिरी छात्राएं भाषण देते रहे डिप्टी स्पीकर
Haryana Update: 75th Independence Day जिसकी वजह से दो छात्राओं की ठुड्डी पर चोट लगी व दांत लगने से होंठ कट गए। कार्यक्रम शरू होने से घंटा भर पहले ही उमस भरी गर्मी में (salute parade) सलामी परेड के लिए स्कूली छात्राओं को खड़ा कर दिया गया। फिर ऊपर से (Chief Guest Deputy Speaker Ranbir Singh Gangwa) मुख्यतिथि डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा का करीब आधे घंटे का सम्बोधन जिसकी वजह से गर्मी में खड़े-खड़े तीन छात्राओं को चक्कर आ गए जिसकी वजह से दो छात्राएं चोटिल हो गई।
तीन छात्राओं को (Kalayat) कलायत के (civil hospital) नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिनकी हालत अब ठीक है। उमस भरी गर्मी में डिप्टी स्पीकर तो कूलर की हवा में भाषण देते रहे, लेकिन मासूम स्कूली बच्चों का गर्मी की वजह से बुरा हाल होता रहा। इन छात्राओं की तरफ ना तो डिप्टी स्पीकर का ध्यान गया और ना ही प्रशासन के किसी अधिकारी का।
related news
वहीं बताया गया कि ज्यादा गर्मी होने के कारण 3 छात्राएं चक्कर आकर गिर गई थी, जिनमें से एक के मुंह तथा दांतों पर चोट आई है और गर्मी ज्यादा होने के कारण प्रोग्राम में हिस्सा लेने आए सभी बच्चों का यही हाल हुआ है। चोटिल हुए उनके बच्चों को फिलहाल हॉस्पिटल भेजा गया है।
related news
इस प्रोग्राम में अपने बच्चों के साथ आए अभिभावक तथा टीचरों ने कैमरे के सामने न आकर इस प्रोग्राम व्यवथा पर सवाल उठाए। (75th Independence Day) जिनका कहना था कि (chief guest)मुख्य अतिथि तो कूलर की ठंडी हवा में आराम से भाषण देते रहे परंतु बच्चों को इतनी गर्मी में इतनी देर खड़ा नहीं रखना चाहिए। यह सब मुख्य अतिथि के लंबे भाषण के कारण हुआ है।