Haryana में बिजली  की किल्लत के चलते विभाग ने किया आदेश जारी, 8 से 4 तक बंद रखें  इंडस्ट्री 

बिजली की किल्लत बढ़ती ही जा रही है। दिन हो या रात, लगातार बिजली कट लग रहे हैं। उद्योगों को बिजली कट से नुकसान हो रहा है। इस बीच अब उद्योगों के लिए नया आदेश जारी कर दिया गया है। इंडस्ट्री को रात 8:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक बिजली सप्लाई नहीं मिलेगी। यह आदेश आज से लागू हो जाएगा।
 

Haryana Update. इंडस्ट्री (Industry) संचालक जहां हर आधे घंटे बाद कट लगने का आरोप लगा रहे हैं, वहीं बिजली विभाग दिन में इंडस्ट्री के कट से मना कर रहा है। बिजली विभाग का दावा है कि दिन में इंडस्ट्री तो रात को रिहायशी एरिया में कट नहीं है, जबकि हकीकत यह है कि बिजली कटों से इनवर्टर तक चार्ज नहीं हो पा रहे, त्राहि-त्राहि मची हुई है।

 

अडानी के आगे सरकार मजबूर

कांग्रेस विधायक शमशेर गोगी ने कहा कि बिजली का संकट अडानी द्वारा पैदा किया गया है। अडानी के सरकार के साथ एग्रीमेंट का अभी काफी समय बाकी है। अडानी चाहते हैं कि रेट बढ़ाने का काम बीच में ही किया जाए, जो सरकार के लिए मुश्किल है। सरकार अडानी के पैर पकड़ती है। पैसा सारा उन्हीं से लेती है। अडानी ने ही इन्हें इतना बड़ा आदमी बना दिया है। ऐसे में सरकार को आम लोगों से कोई मतलब नहीं है।

 

ऐसा कोई दिन नहीं, जब वह एसडीओ एक्शन को फोन न करते हों। पशुओं के लिए चारा तक सूख गया। मेरी अपील है कि सोलर पर जो सब्सिडी दी जा रही है, वह सीधे ही किसान को दे दी जाए, ताकि वह अपने खेतों में, घरों में बिजली चला सकें। यह बात कमेटी के सामने उठा चुका हूं। विधानसभा में मुख्य मुद्दा रख चुका हूं। यदि ऐसा हो जाता है तो बिजली का संकट खत्म हो जाएगा।

हरियाणा से जुड़ी ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें-


40 फीसदी घाटे में उद्योग

इंडस्ट्री एरिया प्रधान मनोज तिवारी ने बताया कि बिजली आ रही है। 15 मिनट बाद फिर जा रही है। दो-दो घंटे बाद कट लग रहे हैं, जिनका कोई शेड्यूल नहीं होता। मशीनों में एक बार ब्रेक लगने पर काफी नुकसान हो जाता है। इसलिए कटों से काफी परेशानी है। इंडस्ट्री को 40 फ़ीसदी तक नुकसान हो रहा है। इस बारे में कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।

हम अपील कर चुके हैं कि दिन में यदि लाइट की इस तरह दिक्कत है तो हम रात को अपनी इंडस्ट्री चलाने को तैयार हैं, लेकिन आज एक नया आदेश जारी कर दिया गया है कि रात को 8:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक इंडस्ट्री चल नहीं सकती है, क्योंकि बिजली नहीं मिलेगी। हमारी सरकार से अपील है कि मजदूरों को काम मिलता रहे, इंडस्ट्री चलती रहे, इसके लिए हमें लगातार बिजली मुहैया करवाई जाए।


गर्मियां जल्द आने से बनी समस्या

विद्युत निगम के एक्सईएन ई सुधाकर तिवारी ने बताया कि इस बार गर्मियां समय से पहले आ गई हैं, जिस कारण बिजली की समस्या बनी हुई है। साथ ही कुछ यूनिट बंद भी हैं, जिनके 10-15 दिन में दोबारा शुरू होने की संभावना है। इंडस्ट्री को 19 से 20 घंटे बिजली दी जा रही है। रात को 8:00 से 2:00 बजे तक का कट लगाया जा रहा है।

रिहायशी एरिया में दिन में कट लगाए जा रहे हैं। और रात के समय बिजली के कट इंडस्ट्री में लगाकर रिहायशी एरिया में सप्लाई दे रहे हैं। बिजली की कमी को देखते हुए हर क्षेत्र में चाहे ग्रामीण व शहरी हो, खेती हो या फिर इंडस्ट्री हो वहां पर कट लगाए जा रहे हैं।

हरियाणा से जुड़ी ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें-