Faridabad: टोल बूथों पर बढ़ाया गया टैक्स, फरीदाबाद-गुरूग्राम आना जाना हो जाएगा महंगा

HARYANA NEWS: हरियाणा सरकार की अधिसूचना के अनुसार फरीदाबाद में तीन टोल बूथों पर टोल टैक्स के रेटों में बढ़ोत्तरी की गई है। राज्य सरकार ने वर्ष 2021 में एक गजट नोटिफिकेशन जारी कर पाली क्रेशर जोन फरीदाबाद के अधीन आने वाले टोल टैक्स के रेटों में बदलाव किया है।
 

Haryana Update: फरीदाबाद के उपायुक्त जितेंद्र यादव ने एक प्रेस नोट जारी कर सार्वजनिक की है। श्री यादव ने पाली के्रशर जोन का प्रयोग करने वालों से अपील की है कि वह सरकार द्वारा बढ़ाए गए रेटों के अनुसार भुगतान करें। पाली क्रेशर जोन के अंतर्गत तीन टोल बूथ आते हैं, जिनमें पाली क्रेशर जोन सहित फरीदाबाद-गुरूग्राम और सोहना-बल्लभगढ़ बूथ शामिल हैं।

 

 

 

 

 

 

सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के बाद अब तीनों बूथों पर नए रेटों के अनुसार ही वसूली की जाएगी। सोमवार 18 जुलाई की रात 12 बजे से इस नई रेट लिस्ट को लागू माना जाएगा। इस लिस्ट में मंथली पासों के रेट भी बढ़ाए गए हैं। यानि कि अब लोगों को इन तीनों बूथों से आवागमन करने के लिए अधिक टोल चुकाना होगा।

जानें क्या होंगे नए रेट

पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2021 में नई जारी की गई दरों के अनुसार कार चालकों को एक तरफ से 30 रुपये और आने-जाने के लिए 45 रुपये का टोल टैक्स चुकाना होगा और 3 साल में टोल बढ़ाने का है नियम नए रेट के अनुसार, कार चालकों को एक तरफ के लिए 30 रुपये का भुगतान करना होगा। 24 घंटे के अंदर आने-जाने के लिए 45 रुपये चुकाने होंगे।

Haryana: एक और फोरलेन हाईवे की सौगात, इन 24 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण

इससे पहले कार का एक तरफ का 30 रुपये टोल लगता था और आने-जाने के लिए 40 रुपये का भुगतान करना होता था। बस, स्कूल बस के लिए 150 और आने-जाने के लिए 225 रुपये चुकाने होंगे। ट्रक 10 टायर तक लिए 280 और आने-जाने के लिए 420 रुपये चुकाने होंगे। ट्रैक्टर ट्रॉली के लिए 70 और आने-जाने के लिए 105 रुपये चुकाने होंगे।

मंथली पास भी हुए महंगे

पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया कि बीओटी की शर्तों के अनुसार 3 साल में टोल रेट बढ़ाने का प्रावधान है। इसके अंतर्गत ही मंत्री आवास के रेटों में भी बढ़ोतरी की गई है, जो कि इस प्रकार होंगे. पर्सनल कार, जीप वैन के लिए एक महीने का पास अब 600 रुपये में बनेगा। कमर्शियल कार के मामले में एक महीने का कार्ड 900 रुपये में बनेगा।

Haryana News: अवैध खनन को रोकने गए को DSP को डंपर से कुचला

इसके अलावा ट्रक 10 टायर तक मंथली पास के लिए 8400, बस, स्कूल बस के लिए 4500 रुपये, ट्रैक्टर ट्रॉली के लिए 2100, लाइट कमर्शियल वाहन के लिए 3900 रुपये व मल्टी एक्सल अर्थ मूवर्स वाहन का महीने का पास बनवाने को 10,500 रुपये देने होंगे।

टोल टैक्स से होती है हाईवे की मेंटेनेंस

उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि टोल से जो टैक्स वसूला जाता है उसी से इस हाइवे की मेंटेनेंस के अलावा कई और काम यहां करवाएं जाते है, जिसका फायदा हाइवे पर आने-जाने वाले वाहन चालकों को मिल सके। उन्होंने कहाकि दी गई रेट लिस्ट के अनुसार टोल वसूला जाए।