Haryanvi Singer Divya Murder: हरियाणवी सिंगर दिव्या की हुई हत्या, पुलिस ने बरामद किया शव

Haryanvi Singer Divya Murder: Haryanvi Singer Divya Murdered, Police Recovered Body

 

दिल्ली की रहने वाली हरियाणवी सिंगर और एक्ट्रेस संगीता उर्फ दिव्या इंदौरा की हत्या कर दी गई है. रोहतक जिले के महम के पास पुलिस ने जमीन में दफनाया हुआ संगीता का शव बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक, संगीता 11 मई से घर से निकली थी लेकिन उसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला. परिजन ने 14 मई को दिल्ली पुलिस में अपरहण का मामला दर्ज कराया था.

 

 

 

Also Read This News-Vastu Tips: अगर आप भी रखते हैं पर्स में ऐसी तस्वीर तो हो जाएं सावधान, आ सकती हैं ये परेशानी

 

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन के हवाले कर दिया है. पुलिस की जांच पड़ताल में रोहित नाम के एक युवक का नाम सामने आया है जो महम के पास एक होटल में संगीता के साथ खाना खाते देखा गया था. पुलिस ने होटल से सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि रोहित संगीता को उसके घर से भिवानी में एक एलबम की शूटिंग कराने के लिए ले आया था.

उधर, संगीता के परिजन का आरोप है कि शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की. परिजन ने संगीता के साथ काम करने वाले दो लोगों पर हत्या कर शव को दफनाने का आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस हत्या और अपहरण से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है. 


रविवार शाम को पुलिस को मिली थी दफनाए शव की सूचना

बता दें कि रविवार शाम को महम पुलिस को सूचना मिली थी कि भैरो भैणी गांव में बरसाती नाले के पास किसी का शव हाइवे के फ्लाईओवर के पास दबा हुआ है. सूचना के आधार पर पुलिस ने एफएसएल की टीम व ड्यूटी मजिस्ट्रेट, महम के तहसीलदार के नेतृत्व में शव को बाहर निकाला. शव एक युवती का था. पुलिस ने अज्ञात युवती के शव को पोस्टमार्टम व पहचान के लिए पीजीआई रोहतक के शव गृह में रखवा दिया था. सोमवार को युवती की पहचान दिल्ली की रहने वाली संगीता उर्फ दिव्या इंदौरा के रूप हुई. 

परिजन ने साथ काम करने वाले दो लोगों पर लगाया हत्या का आरोप

संगीता के परिजन ने उसके साथ काम करने वाले रवि व रोहित पर हत्या कर शव को दफनाने का आरोप लगाया है. परिजन के मुताबिक, 11 मई को संगीता रोहित के साथ भिवानी में एक एलबम की शूटिंग के सिलसिले में आई थी. महम के पास संगीता रोहित के साथ एक होटल में खाना खाते हुए भी सीसीटीवी फुटेज में में दिखी थी. उधर महम पुलिस ने बताया कि मामले में दिल्ली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

Also Read This News-Trending News: क्या आपकी जींस पी जाती है आपके हिस्से का 3 साल का पानी, जानिए पूरा मामला

परिजनों ने इस मामले में लेटलतीफी का आरोप भी पुलिस पर लगाया था. परिवारों के अनुसार, 'हमने उसका शव देखा तो उसके शरीर पर सिर्फ अंडर गारमेंट्स थे.' उधर, मेहम पुलिस ने बताया कि उसे कल सूचना मिली थी कि गांव भैरो भैणी के फ्लाईओवर के पास शव को दफनाया गया है. इस सूचना पर पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पहचान व पोस्टमार्टम के लिए इसे पीजीआई भेज दिया. जिसके बाद शव की इस सिंगर के रूप में पहचान हुई. पुलिस ने  इस मामले में एक आरोपी को  गिरफ्तार किया है.