Mata Vaishno Devi: Haryana & Rajashtan Train आपको पहुंचाएगी माता वैष्णो देवी,जाने कौन-सा है रुट

Haryana News : भारतीय रेलवे द्वारा समय समय यात्रियो की सुविधा के लिए नई नई ट्रेन का संचालन शुरू किया जाता है। वहीं कई बार ट्रेनों का विस्तार भी किया जाता है।
 

Haryana Update: कुछ समय पहले ही जयपुर प्रयागराज ट्रेन का विस्तार भी किया गया था जिससे यात्रियों को काफी फायदा हुआ। वहीं अब राजस्थान सहित हरियाणा और पंजाब के लोगों को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। रेलवे ने अब नई ट्रेन शुरू करने का फैसला किया है।

 

 

जयपुर से बारामुला तक चलेगी ट्रेन

ये ट्रेन जयपुर से शुरू होकर जम्मू कश्मीर के बारामुला तक जाने वाली है। इस ट्रेन को शेखावाटी एक्सप्रेस का नाम दिया गया है। शेखावाटी से होकर जाने वाली इस ट्रेन से यात्रियों को काफी लाभ मिलने वाला है और राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के लोग अब आसानी से वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा सकेंगे।

also read this news

जयपुर से शुरू हुई नई ट्रेन

बताया जा रहा है कि जयपुर से शेखावाटी एक्सप्रेस को शुरू किया गया है। इस ट्रेन को जयपुर से बारामुला के बीच चलाया जाने वाला है। जिससे इस ट्रेन के सहारे कई शहरों में आना जाना यात्रियों के लिए आसान हो जाएगा। कई अहम स्टेशनों पर रुककर ये ट्रेन चलेगी। ये ट्रेन हफ्ते में सिर्फ दो दिन चलने वाली है। जयपुर से बारामुला के लिए ये ट्रेन सिर्फ बुधवार और शनिवार चलेगी। जबकि बारामुला से जयपुर के लिए ये ट्रेन गुरुवार और रविवार को चलाई जाएगी।

1153 किलोमीटर का सफर करेगी

ये ट्रेन 1153 किमी का सफर तय करने वाली है। इस ट्रेन से आसानी से वैष्णो देवी पहुंचा जा सकेगा। ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन पर रुककर चलने वाली है। ये ट्रेन रींगस, सीकर, नवालगढ़, झुंझुनूं, चिढ़ावा, सूरजगढ़, लोहारू, सादुलपुर, हिसार, जाखल, धूरी, लुधियाना और जालंधर, पठानकोट कैंट, जम्मू-तवी, उधमपुर, श्री माता वैष्णों देवी, रियासी, बनिहाल, अनंतनाग और अवंतिपुरा जैसे स्टेशनों से होकर रास्ता तय करेगी।

also read this news

जानिए ट्रेन का टाइमिंग

बता दें कि ये एक्सप्रेस ट्रेन जयपुर से बारामुला के लिए बुधवार और शनिवार को दोपहर 12 बजे चलेगी और अगले दिन 11 बजे बारामुला पहुंचेगी। वहीं बारामुला से ये ट्रेन गुरुवार और रविवार को शाम 4 बजे चलेगी और अगले दिन 1.45 पर जयपुर पहुंचेगी। अभ इस ट्रेन से कई यात्रियों को काफी लाभ मिलने वाला है।