हिसार-बरवाला रोड दौ दिन मे हो सकता है बंद, ये है कारण 

Haryanaudpate News. 
 

हिसार-बरवाला रोड दो दिन के अंदर-अंदर बंद हो सकता है. जनता को राहत देने के लिए पहले से ही वैकल्पिक रोड तैयार कर लिया गया है जिस पर ट्रैफिक शुरू हो चुका है. बरवाला रोड पर एयरपोर्ट रनवे से करीब 400 मीटर दूरी से यह रोड शुरू होगा और एयरपोर्ट की सेकिंड फेज की बाउंड्री के साथ-साथ एयरपोर्ट चौक पर आकर मिलेगा. इस रोड को करीब सात फुट चौड़ा बनाया गया है. यह रोड करीब तीन किमी लंबा है.

 

हिसार से बरवाला जाने के लिए ढंढूर होकर या एयरपोर्ट चौक से वैकल्पिक रोड से जाना होगा 

इसे एयरपोर्ट की बाउंड्रीवाल के साथ-साथ बनाया गया है. इस रोड का फायदा जनता और एयरपोर्ट पर चल रहे काम दोनों के लिए हो सकेगा. तलवंडी राणा के ग्रामीणों ने वैकल्पिक रोड के लिए पिछले दिनों धरना दिया था इसके बाद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से बात भीकी थी. जिसके बाद इस रोड पर काम शुरू हुआ जो अब पूरा होकर शुरू हो गया है. इस रोड के शुरू होने के बाद हिसार से बरवाला रोड को दो दिन के अंदर बंद कर दिया जाएगा. पीडब्ल्यूडी विभाग ने रोड बंद करने की प्लानिंग पर काम शुरू कर दिया है. 

अन्य ताजा खबर - Job. Haryana में आयी अनुबंध के आधार पर भर्तियों मे की गयी तेजी, जरूरी खबर

 

नेशनल हाईवे टू नेशनल हाईवे बाईपास मंजूर

वहीं दूसरी ओर हिसार-दिल्ली और हिसार से चंडीगढ़ नेशनल हाईवे को मिलाने वाले बाईपास को भी प्रशासनिक मंजूरी मिलने के बाद भूमि अधिग्रहण के लिए ई-भूमि पर आवेदन शुरू हो गए हैं. यह बाईपास एमजी कल्ब के पास हरियाणा कुरुक्षेत्र गोशाला के नजदीक से शुरू होगा और तलवंडी राणा गांव पार कर नेशनल हाईवे स्थित तिराहे पर जाकर मिलेगा. इस रोड के बनने से तलवंडी राणा, धान्सू, मिर्जापुर सहित आसपास के गांवों को फायदा होगा. इस बाईपास की कुल लंबाई करीब आठ किमी है. इस बाईपास के बनने के बाद इससे पुराने शहर के लोग ढंढूर होकर बरवाला जा सकेंगे और नए शहर के लोग सूर्यनगर आरओबी से होकर दिल्ली रोड आकर कुरुक्षेत्र गोशाला के साथ बनने वाले इस बाईपास से बरवाला की ओर जा सकेंगे.

अक्टूबर तक संचालित होगा एयरपोर्ट

हरियाणा सरकार के अनुसार हिसार में अक्टूबर 2022 तक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट संचालित होगा. इसके बाद हवाई जहाज आवागमन करेंगे. इससे पहले एयरपोर्ट पर रनवे का काम खत्म करना होगा. अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का रन-वे का काम मई या जून के अंत तक व लाइटिंग का कार्य सितंबर तक पूरा हो सकता है.