Ambala News: अंबाला नगर निगम का बड़ा फैसला, अब किराये पर मिलेंगे पार्क

Ambala News: अंबाला नगर निगम ने अंबालावासियों के लिए निर्णय लिया है कि अब ये लोग अपने घर के प्रोग्रामों के लिए पार्क को किराए पर ले सकते है। मिली जानकारी से पता चला है कि यह कार्य कम्युनिटी सेंटर के अंतर्गत हो रहा है।
 

Ambala News: अंबाला नगर निगम ने अंबालावासियों के लिए निर्णय लिया है कि अब ये लोग अपने घर के प्रोग्रामों के लिए पार्क को किराए पर ले सकते है। मिली जानकारी से पता चला है कि यह कार्य कम्युनिटी सेंटर के अंतर्गत हो रहा है। उन्होने कहा है कि पार्कर घरेलू कार्य के लिए इस्तेमाल करने के लिए उन्हे एक रकम चुकानी होगी।

Latest News: Haryana Dengue Viral: हरियाणा में फिर छाया डेंगू का प्रकोप, जानिए क्या है लक्षण

सफाई करने के दिए गए आदेश

लोगो का क्या है कि वे अपने घरेलू कामों के लिए पार्कों का इस्तेमाल तो कर लेते है परंतु फिर उसकी साफ सफाई नही करते। पहले लोग क्या करते थे कि पार्क को अपने निजी काम के लिए इस्तेमाल किया और वैसे ही छोड़ दिया, ना उसकी सफाई करनी, ना कुछ और। इससे लोगो का काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसलिए अंबाला नगर निगम ने आदेश दिए है कि शहर के अंदर आने वाले पार्क को किराए पर दिया जाएगा व उनकी सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।

डीएमसी दीपक सुरा ने दिया बयान

अंबाला नगर निगम के डीएमसी ने बयान देते हुए कहा कि जिस तरह से लोगो को प्रोग्रामो के लिए कम्युनिटी सेंटर दिए जाते है उसी तरह से अब कार्यक्रमों के लिए पार्क भी प्रदान किए जाएंगे। कहने का मतलब है कि अब लोगो को रकम देख कर ही पार्क में रश्म क्रिया जैसे अन्य कार्यक्रम करने होगे।