बुरी खबर! हरियाणा में BPL कार्ड वालों के लिए इस माह सरकार करने वाली है ये काम; अब राशन मिलना होगा ओर भी मुश्किल

हरियाणा में गलत तरीके से बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card) बनवाकर राशन ले रहे अपात्र उपभोक्ताओं पर अब सरकार एक्शन लेने वाली है। इन लोगों के कार्ड रद्द किए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने राशन डिपो होल्डरों को इसी महने से कार्ड चेक करने के लिए कहा है। बता दें परिवार पहचान पत्र को प्रतिदिन अपडेट कर उस परिवार की चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा भी अपडेट हो रहा है।

 

Haryana Update: हरियाणा में गलत तरीके से बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card) बनवाकर राशन ले रहे अपात्र उपभोक्ताओं पर अब सरकार एक्शन लेने वाली है। इन लोगों के कार्ड रद्द किए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने राशन डिपो होल्डरों को इसी महने से कार्ड चेक करने के लिए कहा है। बता दें परिवार पहचान पत्र को प्रतिदिन अपडेट कर उस परिवार की चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा भी अपडेट हो रहा है।

प्रदेश में गलत तरीके से बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card) बनवाकर राशन एवं सरकार की दूसरी योजनाओं का लाभ ले रहे अपात्र उपभोक्ताओं के कार्ड अब जल्द रद्द किए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने राशन डिपो होल्डरों को उनके अंतर्गत राशन ले रहे उपभोक्ताओं की पात्र व अपात्र की जांच कर ईपीडीएस पोर्टल पर रिपोर्ट करने का अधिकार दिया है। इसके लिए सरकार द्वारा फरवरी माह के अंत तक राशन डिपो होल्डरों को ईपीडीएस पोर्टल जारी किया जाएगा।

पीपीपी के जरिए चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा हो रहा अपडेट

जिस पर डिपो होल्डर (ration depot holder) अपनी रिपोर्ट सबमिट कर सकेंगे। डिपो होल्डर की रिपोर्ट पर विभाग सकारात्मक कार्रवाई कर अपात्र लोगों के कार्ड रद्द करेगा। अपात्र लोगों के कार्ड रद्द कराने वाले डिपो होल्डर को प्रोत्साहित भी किया जाएगा। साथ ही परिवार पहचान पत्र को प्रतिदिन अपडेट कर उस परिवार की चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा अपडेट किया जा रहा है।

अपात्र लोगों का कार्ड किया जाएगा रद्द 

कार्ड उपभोक्ता के नाम नार्म से अधिक चल-अचल संपत्ति मिलने पर भी उसे अपात्र घोषित कर उसका कार्ड रद्द कर दिया जाएगा। बता दें कि प्रदेश सरकार ने सही मायने में गरीब परिवारों को सस्ता राशन तथा दूसरी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने व उनके जीवनयापन में सुधार लाने के लिए 1.80 लाख रुपये से कम सालाना आय वाले परिवारों को बीपीएल व एएवाई श्रेणी में शामिल कर उन्हें पीले व गुलाबी राशन कार्ड जारी किए हैं।

इस कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने पूरे परिवार को पीपीपी के नाम से फैमिली आईडी बना दी है। ऐसे में राशन मिलना तथा सरकार की दूसरी योजनाओं का लाभ मिलना बंद होने पर अपात्र लोगों में खलबली मच गई थी। जिसके बाद उन्हें फिर से मौका दिया गया। फिर उन्होंने अपने परिवार पहचान पत्र में अपनी असल आय की बजाय गलत आय दर्शा दी। इसके परिणाम स्वरूप बीपीएल राशन कार्ड बड़ी संख्या में बढ़ गए।