BPL Ration Card: हरियाणा में BPL परिवारों की होगी बल्ले-बल्ले, ऐसे डाउनलोड करें नए राशन कार्ड

Haryana BPL Ration Card: बीपीएल राशन कार्डों को अपडेट किया जा रहा है वहीं अलग अलग आवेदक अपने राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, वहीं राशन कार्डों में बदलाव करवा सकते हैं।

 

Haryana Update: हरियाणा में बीपीएल राशन कार्ड धारकों के लिए सरकार ने कई बड़ी सौगातें दी है। अभी हाल ही में नायब सैनी सरकार की तरफ से बीपीएल परिवारों को सौ सौ गज के प्लाट दिये हैं वहीं भविष्य में भी कई योजनाओं के लाभ देने का फैसला लिया है।

जानकारी के मुताबिक अब एक बार फिर बीपीएल राशन कार्डों को अपडेट किया जा रहा है वहीं अलग अलग आवेदक अपने राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, वहीं राशन कार्डों में बदलाव करवा सकते हैं।

Haryana BPL Ration Card Download
हरियाणा सरकार द्वारा फैमिली आईडी से BPL और AAY राशन कार्ड बनाएं गए है। फैमिली आईडी में जिनकी 1 लाख से आय कम है उनके तो AAY राशन कार्ड बने है और जिनके 1 लाख 80 हजार से कम उनके BPL राशन बनाए गए है।

फैमिली आईडी में कितनी इनकम वेरीफाई हुई है खुद देखें family-id-income-verification BPL और AAY राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

https://epds.haryanafood.gov.in/search-rc