CET Exam: सीएम खट्टर का सीईटी के एग्जाम को लेकर बड़ा बयान, जानें
CET Exam: सीएम खट्टर ने कहा कि पहले सरकारी भर्तियों में बहूत समय लगता था, पोस्ट व पोस्ट की कैटेगिरी दोनो ही ज्यादा होती थी। अब इन भर्तियों को रफ्तार देने के लिए सरकार ने ग्रुप ए व ग्रुप बी की भर्तियों के लिए नई पॉलिसी तय की है।
CET Exam: सीएम खट्टर ने कहा कि पहले सरकारी भर्तियों में बहूत समय लगता था, पोस्ट व पोस्ट की कैटेगिरी दोनो ही ज्यादा होती थी। अब इन भर्तियों को रफ्तार देने के लिए सरकार ने ग्रुप ए व ग्रुप बी की भर्तियों के लिए नई पॉलिसी तय की है।
Latest News: Haryana BPL News: सीएम खट्टर ने किया खुलाशा, बीपीएल कार्ड को लेकर दी ये जानकारी
सीएम खट्टर ने ये जानकारी मॉनसून सत्र में एक सदस्य द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में दी।
उन्होंने कहा कि जो नई नीति बनाई गई है उसके अंतर्गत ग्रुप ए व ग्रुप बी का एक कैडर बनाया व एग्जाम होगा। कैंडिडेट चयन होने के कुछ टाइम बाद अगर अपना डिपार्टमेंट बदलना चाहे तो वह उसके वरिष्ठ के आधार पर बदल सकता है।
उन्होंने कहा कि ग्रुप सी के लिए अलग-अलग डिपार्टमेंट में अलग अलग सर्विस रूल्स थे, जिसके कारण इसके एग्जाम लेना संभव नही हो रहा था। अब आई नई पॉलिसी के अंदर सीईटी एग्जाम में ग्रुप सी के करीब 35 हजार पोस्ट को विज्ञापित किया गया है।
हरियाणा सरकार द्वारा सीईटी का पेपर लिया गया। सीईटी के लिए रेजिस्ट्र करने वाले कैंडिडेट की टोटल संख्या 11,22,232 थी। 3,59,146 ने सीईटी लेवल-1 पास किया।
उन्होने कहा कि सभी पोस्ट के लिए सामान शैक्षिणक योग्यता होनी चाहिए। इसके लिए 64 श्रेणियाँ तैयार कि गई है व प्रत्येक ग्रुप का एक अलग पेपर होगा।
उनके द्वारा कहा गया कि डिपार्टमेंट में पोस्ट कम है या ज्यादा, इसलिए एक योग्य कैंडिडेट को चयनित करने के लिए सीईटी एग्जाम -1 पास करने वाले कैंडिडेट में से चार गुणा कैंडिडेट को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रुप 56- 57 के लिए अभी पेपर हुआ है।
सीएम खट्टर ने बताया कि उन्होने उन कैंडिडेट के लिए खास छुट रखी है, जिन्होंने एचएसएससी के जारी हुए कुछ विज्ञापनों के लिए रेजिस्ट्रेशन किया था, जिन्हें बाद में किसी कारणवश वापिस ले लिया गया।
अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, विकलांग व्यक्ति आदि से जुड़े कैंडिडेट को भी छुट दी गई है।