Haryana Update: वित्तिय विभाग ने चाय व तम्बाकू जैसी पाँच नकदी फसलों से जूडे मसलों पर कई मंत्रालयों से ली सलाह, जानिए क्या है पूरी खबर

Haryana Update: सरकार समय समय पर किसानो के कल्याण के लिए कदम उठाती रहती है। सरकार की तरफ से एक कदम औऱ उठाया गया है। दरअसल, फाईनेंनसियल डिपार्टमेंट द्वारा चाय व तंबाकू जैसी पांच नकदी फसलों से जूडे कुछ मसौदों पर कई मंत्रालयों व सरकारी थिंक टैंक नीति आयोग से स्जेशन लिए गए हैं। 
 

Haryana Update: सरकार समय समय पर किसानो के कल्याण के लिए कदम उठाती रहती है। सरकार की तरफ से एक कदम औऱ उठाया गया है। दरअसल, फाईनेंनसियल डिपार्टमेंट द्वारा चाय व तंबाकू जैसी पांच नकदी फसलों से जूडे कुछ मसौदों पर कई मंत्रालयों व सरकारी थिंक टैंक नीति आयोग से स्जेशन लिए गए हैं। 

Latest News: Musturd Oil Price: सरसों के तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए क्या है अलग-अलग शहरों में दाम

स्जेशन के बाद फाईनेंनसियल डिपार्टमेंट इसे अनुमति लेने  के लिए केंद्रीय कैबिनेट के पास भेजेगा। ये हैं मसाला बिल, रबर बिल, कॉफी बिल, चाय बिल व तंबाकू बोर्ड बिल। सरकार द्वारा इन बिलों पर स्जेशन की मांग की गई है। व ये स्जेशन बहूत जल्द सरकार को दिए जाएँगे।

फाईनेंनसियल डिपार्टमेंट द्वारा 2022 में इन इलाको के दशकों पुराने कानूनों को निरस्त करने व उनके विकास में बढोतरी करने व व्यापार-अनुकूल वातावरण का निर्माण करने के लिए नए कानून लाने की माँग की गई थी। अधिकारी ने बताया, इससे पहले, नीति आयोग द्वारा इन पांच विधेयकों पर मंत्रालय के साथ कुछ मामले उठाए गए थे। अब सभी मामलो को सुलझा लिया गया है। फाईनेंनसियल ऑफिस द्वारा परेशानियो  को दूर करने के लिए हितधारकों को परामर्श दिया गया था।