PWD Rest House: हरियाणा में इस जगह बनेगा पीडब्लयूडी रेस्ट हाऊस, 11 करोड़ 63 लाख रुपये की लागत से होगा तैयार

PWD Rest House: राज्य के श्रम मंत्री श्री अनूप धानक द्वारा कहा गया है कि उकलाना में करीब 11 करोड़ 63 लाख रुपए के खर्च से लगभग डेढ़ एकड़ भूमि पर मॉडर्न PWD Rest House का निर्माण किया जाएगा व इसमें हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
 

PWD Rest House: राज्य के श्रम मंत्री श्री अनूप धानक द्वारा कहा गया है कि उकलाना में करीब 11 करोड़ 63 लाख रुपए के खर्च से लगभग डेढ़ एकड़ भूमि पर मॉडर्न PWD Rest House का निर्माण किया जाएगा व इसमें हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सरकार ने इसके लिए प्रशासनिक मंजूरी दे दी है। शीघ्र ही टेंडर की प्रोसेस पूरी होने के पश्चात इसको बनाने का काम शुरु कर दिया जाएगा।

Latest News: Haryana Roadways : हरियाणा रोडवेज में लगने का है सुनहरा मौका, बिना पेपर दिये सरकार कर रही है भर्ती


इसके निर्माण से उकलाना के लोगो के सालो पुरानी मांग अब पूरी हो रही है।  PWD Rest House के निर्माण  के लिए सिरसा-चंडीगढ़ मेन रोड पर ही उकलाना में उप-तहसील के साथ लगती करीब डेढ़ एकड़ जमीन को चुना गया है। लोगो की भारी माँग के पश्चात अब बडी मुश्किल से सरकार ने PWD Rest House के निर्माण की अनुमति दी है

अनुप धानक द्वारा बताया गया कि करीब डेढ़ एकड़ भूमि पर करीब 11 करोड़ 63 लाख रुपए के खर्च से उकलाना में निर्मित होने वाले इस आधुनिक PWD Rest House में 1 सीएम सुइट, 2 वीआईपी सुइट, 5 ऑफिस रूम, 35 व्यक्तियों के बैठने की खातिर कॉन्फ्रेंस हाल, 4-4 बेड के दो शेयरिंग रूम, 6 बेड का एक डॉरमेट्री रूम, 1 ड्राइंग रूम, 1 जेई मेन्टेन्स रूम, 1 बिजली कक्ष, डाइनिंग रूम, किचन, जनरल टॉयलेट, दिव्यांग टॉयलेट बनवाया जाएगा। 

अनुप धानक द्वारा यह भी बताया गया कि PWD Rest House निर्माण की अनुमति मिलने पर सीएम खट्टर व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का शुक्रिया अदा किया है।