Haryana मे Family ID से जोड़ा जाएगा आपका बिजली मीटर, आपको ये मिलेगा फायदा
Haryanaudpate News. हरियाणा में सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए परिवार पहचान पत्र की आवश्यकता होती है, इसके अतिरिक्त अब आपके बिजली मीटर को आपके परिवार पहचान पत्र मे शामिल किया जाएगा जिससे आपको ये फायदा मिलने वाला है...
हरियाणा में विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए परिवार पहचान पत्र की अनिवार्यता को जरूरी किया गया है. अब बिजली निगम ने भी परिवार पहचान पत्र को बिजली मीटर से जोड़ने का कार्य शुरू किया है. इसके लिए निगम के उन कर्मियों की डयूटी लगाई गई है जो घर-घर जाकर मीटिर रीडिंग लेने का कार्य करते हैं. ये कर्मचारी बिल के लिए बिजली मीटर रीडिंग के साथ ही परिवार पहचान पत्र को बिजली मीटर से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं. इस कार्य के लिए मीटर रीडिंग मशीन में ऑप्शन दिया गया है. मशीन में परिवार पहचान पत्र की आईडी डालते ही परिवार का ब्यौरा आ जाता है और इसे तुरंत मीटर से जोड़ दिया जाता है. इसके बाद बिजली कनेक्शन को पोर्टल से जोड़ा जाएगा. इसी के आधार पर बिजली निगम के उपभोक्ताओं को बिजली बिल में छूट व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी.
अन्य खबर - Haryana. बिजली संकट के बीच आयी राहत भरी खबर, थर्मल प्लांट्स को लेकर बड़ी खबर
बिजली कनेक्शन संबंधी जानकारी भी जोड़ी जाएगी पोर्टल पर परिवार पहचान पत्र को मीटर से जोड़ने के बाद बिजली कनेक्शन संबंधी जानकारी भी इसी पोर्टल से जोड़ी जाएगी. बिजली निगम परिवार पहचान पत्र से कनेक्शन जोड़ने के लिए डाटा अपडेट करने में जुट गया है. इसके लिए बिजली निगम की गठित टीमें घर-घर दस्तक दे रही हैं. बिजली निगम परिवार पहचान पत्र से कनेक्शन जोड़ने के लिए डाटा अपडेट करने में जुटा हुआ है. निगम के कर्मचारी प्रत्येक कनेक्शन को आधार कार्ड व पीपीपी नंबर के सहारे बिजली निगम में डाटा अपडेट करने में लगे हैं जो सीधे फैमिली आईडी से जुड़ेगा. भविष्य में सरकार के पास इसी पोर्टल पर बिजली संबंधी डाटा भी उपलब्ध रहेगा.
बिजली संबंधित योजनाएं बनाने के लिए पोर्टल डाटा काफी अहम गर्मी व सर्दी में बिजली खपत को लेकर जब भी योजनाएं तैयार होंगी तो पोर्टल का डाटा काफी अहम होगा. बिजली चोरी का केस बना तो भी इसकी जानकारी आसानी से मिल पाएगी. किस परिवार के पास कितने बिजली कनेक्शन हैं यह जानकारी भी पोर्टल से मिल जाएगी. इसके साथ ही लोड की जानकारी भी इसी से बन पाएगी. सरकार बिजली की खपत का आंकलन इसी पोर्टल से कर लेगी. कुल कनेक्शनों की जानकारी भी इसी पोर्टल पर उपलब्ध होगी.
टीमें घर-घर जाकर पीपीपी को मीटर से जोड़ रही
बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता केडी बंसल ने बताया कि बिजली निगम की टीमें बिल के लिए जब मीटर रीडिंग लेने जा रही हैं तभी परिवार पहचान पत्र से बिजली कनेक्शन जोड़ने का काम कर रही है. मौके पर ही बिजली कनेक्शन से परिवार पहचान पत्र को जोड़ा जा रहा है. इसके बाद बिजली कनेक्शन को पोर्टल से जोड़ा जाएगा. इसी के आधार पर बिजली निगम के उपभोक्ताओं को बिजली बिल में छूट व अन्य सुविधाएं दी जाएगी.