Karnal मे भारतीय किसान यूनियन का प्रदर्शन, बिना सब्सिडी के बागवानी संभव नहीं- किसान 

Haryanaupdate News. करनाल के जिला सचिवालय मे भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने प्रदर्शन किया और अपनी बात सामने रखी..

 

हरियाणा के करनाल के जिला सचिवालय में गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों व किसानों ने प्रदर्शन किया. सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम ज्ञापन भेजा.

 

इसमें बागवानी पर दी जाने वाली सब्सिडी को बंद करने विरोध जताया. किसानों ने मुख्यमंत्री से इस सब्सिडी को दोबारा से शुरू करने की मांग की. सब्सिडी बंद होने से प्रति एकड़ 7 से 8 लाख रुपये का नुकसान है.

 

प्रति एकड़ 7 से 8 लाख नुकसान

किसाने नेता सुरेंद्र सागवान ने बताया कि 65 फीसदी सब्सिडी को खत्म किया जा रहा है. इसमें 50 फीसदी केंद्र व 15 फीसदी प्रदेश सरकार दिया करती थी. इसके अलावा 70 रुपए पहले साल फसल बौने पर प्रति मीटर दिया जाता था. इसको भी खत्म किया जा रहा है. इससे किसानों को सात से आठ लाख रुपए का नुकसान होगा. ऐसे में कोई भी किसान पॉलीहाउस नहीं लगाएगा. प्रदेश सरकार किसानों का आय ऐसे तरीकों से दोगुनी कर रही है.

बागवानी छोड़नी पड़ेगी

भाकियू जिलाध्यक्ष सुरेंद्र ने बताया कि कुछ समय पहले किसानों को सरकार ने सब्सिडी दी थी कि किसानों का बागवानी की तरफ ध्यान बढ़े. अब प्रदेश सरकार ने 15 फीसदी सब्सिडी बंद कर रही है. किसान पहले ही मरा पड़ा था. उसके पास दवा बीज के पहले ही खर्च ज्यादा थे. ऐसे में अब सब्सिडी खत्म होने से किसान को ज्यादा खर्च करना पड़ेगा. जिसे किसान नहीं उठा सकता.इसके चलते किसान को बागवानी छोड़नी पड़ेगी.

अन्य ताजा खबरें- भारतीय किसान यूनियन करेगा एक और आंदोलन, इस बार रखी है ये मांग, पढ़िये खबर