Haryana Accident News: रोडवेज बस से टकराई कार, तीन दोस्तों की हुई मौत, जानिए पूरी मामला
Haryana Accident News: अपने गांव से घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली जा रहे थे। रात करीब 12 बजे एनएच-152 पर बगैर कोई संकेत के खड़ी रोडवेज की बस से उनकी कार टकरा गई।
Haryana Update: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एनएच-152 पर इस्माईलाबाद के पास रोडवेज बस के साथ टकराने से कार सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई। तीन दोस्त जिला सोनीपत के दुभेटा गांव के रहने वाले थे। मृतकों की शिनाख्त दिनेश 37, रमेश 40 और अनिल 32 के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिए।
जानकारी के मुताबिक तीनों दोस्त कार में सवार होकर अपने गांव से घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली जा रहे थे। रात करीब 12 बजे एनएच-152 पर बगैर कोई संकेत के खड़ी रोडवेज की बस से उनकी कार टकरा गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे ने अस्पताल पहुंचते हुए दम तोड़ दिए। रोडवेज की बस अगला टायर निकलने के कारण रोड पर खड़ी थी।