Haryana Education: हरियाणा मे पढ़ रहे सरकारी कॉलेजों के छात्रों को मिलेगा UK जाने का मौका, हरियाणा सरकार ने छात्रों के लिए उठाया अहम कदम

Haryana News: हरियाणा के सरकारी कालेजों में पढ़ रहे स्टूडेंट्स के लिए एक खुशखबरी आई है। अब प्रदेश के सरकारी कालेजों में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को कैंब्रिज रीजनल कॉलेज (Cambridge Regional College)  UK में पढ़ने का मौका मिलेगा।
 

Haryana Update: बता दें कि हरियाणा सरकार के उच्चतर शिक्षा विभाग और यूनाइटेड किंगडम के कैंब्रिज रीजनल कालेज के बीच एक समझौते पत्र पर हस्ताक्षर हुए हैं। अब राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को कैंब्रिज रीजनल कॉलेज में पढ़ने का मौका मिलेगा।

Haryana News: हरियाणा सरकार ने अवकाश की करी घोषणा, 13 अगस्त को इन सभी संस्थानों की रहेगी छुट्टी

इतना ही नहीं, इस समझौते के तहत प्रोफेसरों को भी ट्रेनिंग लेने का मौका दिया जाएगा। वहीं कैंब्रिज रीजनल कॉलेज के स्टूडेंट्स भी हरियाणा के कॉलेजों में पढ़ाई कर सकेंगे। ध्यान दें कि कैंब्रिज रीजनल कॉलेज इंग्लैंड के शीर्ष दस कॉलेजों की सूची में है।

राजीव रत्तन और मोरेन होरन ने एक समझौता ज्ञापन पर साइन किया

सीएम मनोहर लाल और हायर एजुकेशन (Higher Education) मिनिस्टर मूलचंद शर्मा ने हायर एजुकेशन विभाग के महानिदेशक राजीव रत्तन और कैंब्रिज रीजनल कॉलेज के असिस्टेंट प्रिंसिपल मोरेन होरन की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

युवाओं का होगा स्किल डेवलपमेंट (skill development)

CM मनोहर लाल ने बताया है कि रोजगार-कार्यक्रम, खेल शिक्षा, अंग्रेजी भाषा कार्यक्रम, छात्र-विनिमय समर स्कूल और शिक्षक-प्रशिक्षण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग करने पर सहमति हुई है।


वहीं हायर एजुकेशन मिनिस्टर मूलचंद शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार का यह कदम प्रदेश के युवाओं और सरकारी कॉलेज के प्रोफेसरों की स्किल में बढ़ोतरी करेगा। उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट ग्लोबल ट्रेनिंग एजुकेशन प्रोग्राम और किंग्समीड द्वारा क्रियान्वित किया जाएगा।

 

Haryana CET: हरियाणा की सरकार ने CET परीक्षा के नए नियम किए जारी, लाखों छात्रों में से सिर्फ ये छात्र दे सकेंगे परीक्षा

tags: cm manohar lal, haryana government, haryana news, haryana news hindi, Higher Education Minister Mulchand Sharma, कैंब्रिज रीजनल कॉलेज, मूलचंद शर्मा, सीएम मनोहर लाल, हरियाणा न्यूज, हरियाणा न्यूज हिंदी, हरियाणा सरकार,Cambridge Regional College UK,Haryana Education,CRC job vacancy,latest news