Haryana News: राज्य सरकार का बड़ा फैसला, अब इस तरीके से होगी मकान की रजिस्ट्री

Haryana News: हरियाणा सरकार के मॉनसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान विधानसभा सत्र में विपक्षी नेता सरकार को घेरने की तैयारी कर रहे हैं। इस सत्र के बीच कई प्रकार के प्रपोजल सामने रखें जाएंगे। व इनमें से जो प्रपोजल अच्छे लगेंगे उनको मंजूरी दे दी जाएगी।
 
Haryana News

Haryana News: हरियाणा सरकार के मॉनसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान विधानसभा सत्र में विपक्षी नेता सरकार को घेरने की तैयारी कर रहे हैं। इस सत्र के बीच कई प्रकार के प्रपोजल सामने रखें जाएंगे। व इनमें से जो प्रपोजल अच्छे लगेंगे उनको मंजूरी दे दी जाएगी। व कुछ प्रपोजल आपस में चर्चा करने के लिए रखे जाएंगे। इस सत्र में राज्य सरकार बिल्डिंग से जूडे हुए बिल भी ला सकती है।

Latest News: Atal Pension Yojna: ये योजना बनी बुढ़ापे का सहारा, अब महज 210 रुपये इंवेश्ट करने पर रिटायरमेंट के बाद मिलेंगे इतने रुपये प्रति माह

बिल्डिंग पर बनें फ्लोर की कर सकेंगे रजिस्ट्री

विधान सभा के इस मॉनसून सत्र में सरकार द्वारा फ्लोरवाइज रजिस्ट्री से संबधित बिल भी लेकर आएगी। इस बिल की विशेषता है कि लोगों को आवासीय व व्यावसायिक घरों की रजिस्ट्री करवाने में आसानी होगी। इस एक विशेषता यह है कि इस रुल के अंतर्गत लोग दुकान पर मंजिल बनवाकर उसे बेट सकते है या किराए पर दे सकते है।  

बीजेपी व जेजेपी की गठबंधन सरकार लाएगी ये प्रपोज़ल

जैसा की आप जानते है कि अब तक सिर्फ जमीन पर स्थित बिल्डिंग की ही रजिस्ट्री की जाती थी।  जिसके कारण हमें उपर वाली मंजिल को बेचने की अनुमति नही होती थी। परंतु अब बिल्डिंग की फ्लोरवाइज रजिस्ट्री बनाई जा सकेगी। देश में कई ऐसे शहर भी है जहाँ पर यह रुल पहले से ही लागू है। बिल्डिंग की फ्लोरवाइज रजिस्ट्री के लिए जो बिल पारित किया जाएगा वो विधानसभा सदन में बीजेपी व जेजेपी गठबंधन सरकार लेकर आएगी।

राज्यपाल से ली जाएगी मंजूरी

राज्य सरकार द्वारा बिल्डिंग के इस बिल को पूरी तैयारी के साथ विधानसभा सदन में रखा जाएगा। एक बार बिल पास हो जाने के बाद इसके लिए राज्यपाल से मंजूरी ली जाएगी। व फ्लोरवाइज रजिस्ट्री के प्राइस डिसाइड किये जाएंगे। इसका सबसे ज्यादा फायदा आम जनता को होगा। क्योंकि इस बिल के कारण लोगों को शहरो में सस्ते मकान आसानी से मिलने लगेंगे। और यदि किसी को घर बेचने की ज्यादा जरुरत पड़ती है तो आप फ्लोरवाइज मकान बेच सकते है।